दोस्तों आज हम जानेंगे की Affiliate Marketing meaning in Hindi या what is affliliate marketing in hindi ? के बारे में। अगर आप बहुत समय से इस टॉपिक के बारे में जानना चाह रहे थे तो आज आपको सफलता प्राप्त होगी क्यूंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको Affiliate से जुडी सभी तरह की जानकारी प्राप्त करवाएंगे।
अगर आप भी Affiliate Marketing करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर आये हैं क्यूंकि यहाँ आपको पूरी जानकारी मिलेगी। बस यह लेख आपको पूरा पढ़ना होगा।
वैसे तो Affiliate Marketing बहुत लम्बे समय से चलती आ रही है बस फर्क इतना है की पहले ये ऑफलाइन चला करती थी और आज ऑनलाइन।
बहुत से लोग तो आज के समय में भी ऑफलाइन Affliate मार्केटिंग करके हजारों रुपये छाप रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चलन तो ऑनलाइन affiliate मार्केटिंग का है क्यूंकि सभी लोग अब ऑनलाइन ज्यादा जुड़ना चाहते हैं।
दोस्तों Affiliate Marketing करके लाखों रुपये भी कमाए जा सकते है। अगर आप गूगल या यूट्यूब पर टॉप 10 Affliate Marketer के नाम सर्च करेंगे तो आप को खुद समझ आ जायेगा कि affiliate marketing किस हद तक आपकी जिंदगी को बदल सकती है।
जी हाँ दोस्तों अगर सीदी बात बोलूं तो आप Affiliate Marketing करके हजारों लाखों रुपये आराम से कमा सकते हो। आज की स्तिथि को देखकर सभी लोग ऑनलाइन काम ज्यादा कर रहे हैं और पैसे भी कमा रहे है।
वैसे तो पैसे कमाने के लिए आपको इंटरनेट पर हजारों तरीके मिल जायेंगे लेकिन Internet पर ऑनलाइन काम करने के लिए सबसे अच्छा और आसान तरीका Affiliate Marketing का ही है।
इसमें आपको किसी ऑफिस जाने की जरुरत नहीं पड़ती और ना तो पैसे लगाने की जरुरत होती है। यह एकदम फ्री होती है बस इसमें आपको अपनी मेहनत और धैर्य की आवश्यकता होती है।
आपको बताना चाहूंगा की बहुत से YouTuber और Blogger हैं ,जो Affiliate Marketing करके लाखों रुपये कमा रहे हैं। बहुत से लोग तो YouTuber और Blogger बनने के सपने देखने रहे हैं।
लेकिन उन लोगों के पास जानकारी का अभाव है जिसकी वजह से वह Affiliate Marketing के साथ नहीं जुड़ पा रहे हैं। दोस्तों आज हम आपका साथ देंगे आपके सपने पूरे करने के लिए।
बस आपको ध्यान पूर्वक समझना होगा की Affiliate Marketing meaning in Hindi और आप इसके साथ कैसे ऑनलाइन जुड़ सकते हो। हम पूरी कोशिश करेंगे आपको पूरा ज्ञान प्राप्त करवा सके।
Affiliate Marketing meaning in Hindi
Affiliate Marketing का मतलब होता है ,जब आप किसी भी कम्पनी के Products को अपनी website, Blog और YouTube channel पर promote करके उनके प्रोडक्ट्स को बिकवाते हो तो यह Affiliate marketing ही कहलाता है।
दूसरे शब्दों में किसी भी कम्पनी जैसे Amazon, Ebay आदि के प्रोडक्ट्स को अपने Blog या Youtube चैनल के माध्यम से बिकवाते हो तो वह कम्पनी अपने product की सेल होने पर आपको कमीशन देती है। इसे ही Affiliate Marketing कहा जाता है।
बहुत सी e-commerce कम्पनी के मार्किट में लांच होने के कारण affiliate marketing एक टॉप का बिज़नेस बन गया है। जिसमे आप अपने हिसाब से थोड़ा सा समय देकर शुरू कर सकते हो।
Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपको कुछ चीज़ों की आवश्यकता होती है। जैसे – आपकी कोई वेबसाइट या ब्लॉग होना अनिवार्य है, आपका YouTube channel भी हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा और इंटरनेट को चलाने का ज्ञान भी बहुत जरुरी है।
आप भी इन चीज़ों के माध्यम से Affiliate marketing से पैसा भी कमा सकते हो। हम आपको पूरा बताएँगे की कैसे आप affiliate मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हो।
सबसे अच्छी बात तो इसमें यह है की आपको खुद के प्रोडक्ट खरीदने की जरुरत नहीं पढ़ती है। आप बस दूसरी कम्पनी के products को प्रमोट करके पैसा कमा सकते हो।
Affiliate Marketing ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए सबसे बेस्ट तरीका है। इसलिए अगर आप Affiliate marketing से जुड़ना चाहते है तो जरूर जुड़ें क्यूंकि यकीं मानिये इससे आपके सपने बहुत जल्दी पूरे हो सकते है।
पहले के समय में ऑफलाइन Affiliate मार्केटिंग होती है। जब आप छोटे होंगे तो आपने देखा होगा की हमारे घर कोई न कोई आ जाता था किसी भी प्रोडक्ट को लेकर। उस प्रोडक्ट के बारे में पहले समझाता था और हम उसे खरीद लेते थे।
सेल्स पर्सन जब हमे अच्छी तरह काफी ज्यादा मेहनत करके प्रोडक्ट के बारे में बताता था तो हम उस प्रोडक्ट से इम्प्रेस होकर खरीद लिया करते थे। इसके बदले में सेल्स पर्सन को कमिशन मिलता था।
वैसे ही आपको भी अपनी website पर प्रोडक्ट के ऐड को लगाना होगा। जब भी आपकी वेबसाइट का कोई भी विजिटर उस प्रोडक्ट के लिंक पर जाकर प्रोडक्ट खरीद लेता है तो उसके बदले में आपको कमीशन मिलता है।
इसमें आपको क्या करना पड़ा सिर्फ आपने Affiliate कम्पनी का लिंक अपनी वेबसाइट पर लगाया। आपको किसी को भी पर्सन को समझाने की जरुरत नहीं पड़ी और प्रोडक्ट बिक गया।
इसलिए यह बहुत ही बढ़िया तरीका है घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का। इसलिए अगर आप Affiliate Marketing करने की सोच रहे हैं तो जल्दी से शुरू करदे और पैसा कमाए।
Affiliate Marketing से जुडी महत्त्वपूर्ण जानकारियां
(Affiliate Marketing meaning in Hindi)
1 – AFFILIATE
Affiliate उन लोगो को कहा जाता है जो अपनी वेबसाइट, ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर दूसरी कम्पनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके बिकवाता है और उसके बदले में उसे कमीशन मिलता है।
2 – AFFILIATE LINK
जिस कम्पनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए या बिकवाने के लिए आपने उन प्रोडक्ट्स का Link अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर लगाया है उसे ही Affiliate Link कहते हैं।
3 – AFFILIATE ID
यह एक तरह की Unique ID होती है। यह तब आपको मिलती है जब आप किसी भी Affiliate कंपनी के साथ जुड़ते हो। यह आपके लिए और Affiliate कम्पनी के लिए बहुत जरुरी होती है क्यूंकि इस ID के द्वारा ही कम्पनी आपका रिकॉर्ड मेन्टेन रखती है।
4 – AFFILIATE MARKETPLACE
Affiliate Marketplace एक तरह की कंपनियां होती हैं जो Affiliate Marketer को अपने प्रोडक्ट्स के लिंक को अपनी वेबसाइट या चैनल पर लगाने की अनुमति प्रदान करती हैं। जैसे की Ebay , Flipkart ,Amazon आदि।
5 – COMMISSION
यह वो चीज़ है जिसके लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग करते हो यानी की आपकी इनकम। जितने भी प्रोडक्ट्स को आप प्रमोट करके बिकवाते हो तो उसके बदले में आपको जो पेमेंट मिलती है उसे ही सीधे शब्दों में कमीशन कहा जाता है।
6 – PAYMENT
यह भी बहुत जरुरी टर्म है आपके लिए क्यूंकि यह एफिलिएट कम्पनी की एक कंडीशन होती है। कम्पनी जब आपको अपना एफिलिएट बनती है तो आपको एक पेमेंट सेट कर देती है।
अर्थात कम्पनी एक लिमिट लगा देती है और आपसे कहती है जब भी आप प्रोडक्ट बिक्वाओगे तो आपको एक टारगेट को पूरा करना होगा तब आप बाकि का पेमेंट अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हो।
उदाहरण -मान लीजिये कम्पनी ने आपको बोला की अगर आप 10 हजार के प्रोडक्ट बिकवा दोगे तो तभी आप अपना पूरा पेमेंट ले सकते हो। इसका मतलब यह हुआ की 10 हजार तक के प्रोडक्ट आपको बिकवाने ही होंगे अपनी पूरी पेमेंट लेने के लिए।
7 – URL SHORTNER
जब भी आप प्रोडक्ट को पिक करते हो अपनी वेबसाइट या चैनल पर लगाने के लिए तो कभी-कभी लिंक बड़े होते हैं। इसलिए लिंक शोर्टनेट का इस्तेमाल करके आपको उस लिंक को छोटा करना होता है जिसे Link Clocking कहा जाता है।
Affliate Marketing कैसे काम करती है
(Affiliate Marketing meaning in Hindi)
दोस्तों अब तक आप को Affiliate Marketing meaning in Hindi के बारे में तो सब समझ आ ही गया होगा। चलिए अब बात कर लेते हैं कि आखिर Affiliate Marketing कैसे काम करता है।
वैसे तो यह वर्तमान को बेहतरीन ऑनलाइन बिज़नेस साबित होता जा रहा है क्यूंकि इसे ज्वाइन करने के लिए कोई उम्र नहीं होती है। एक बात और दोस्तों ये एकदम फ्री होता है जहाँ आप लाखों रुपये आसानी से कमा सकते हो।
Affliate Marketing करने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी Affiliate company के साथ जुड़ना पड़ता है। अर्थात Affiliate Programme ज्वाइन करना पड़ता है।
आप अपने हिसाब से कोई भी एफिलिएट कम्पनी को ज्वाइन कर सकते हो। ज्वाइन करने के लिए आपको affiliate company के पोर्टल पर जाकर रजिस्टर करना होता है। उसके बाद आपको अप्रूवल मिलता है।
यानी की आपको एक Unique ID दे दी जाती है। Unique id के माध्यम से Affiliate कम्पनी आप का डाटा को मेन्टेन करती है की आपने एक महीने में कितनी सेल की है।
Affiliate company के द्वारा मार्किट में लाखो प्रोडक्ट्स को लांच किया गया है। आप अपने चैनल या ब्लॉग के हिसाब से प्रोडक्ट के लिंक को सेलेक्ट कर सकते हो और अपने ब्लॉग या चैनल पर लगा सकते हो।
प्रोडक्ट सेलेक्ट करने के लिए कुछ आईडिया देना चाहूंगा। अगर आपका Blog या चैनल fashion से related है तो आप को प्रोडक्ट फैशन के हिसाब से सेलेक्ट करने चाहिए।
इसलिए हमेशा प्रोडक्ट लिंक सिलेक्शन अच्छा रखें जो देखने में बहुत ही अच्छे हो ताकि विजिटर आपके प्रोडक्ट के लिंक पर क्लिक करे। जिससे आपके प्रोडक्ट की सेल बढ़ सके।
Affiliate Marketing कैसे ज्वाइन करें
(Affiliate Marketing meaning in Hindi)
दोस्तों जो लोग एफिलिएट मार्केटिंग के साथ जुड़ने के सोच रहे हैं तो वह जरूर जुड़े क्यूंकि आज के समय का सबसे बढ़िया ऑनलाइन बिज़नेस Affiliate Marketing ही है। Affiliate Marketing ज्वाइन करके बहुत से लोगों के सपने भी पूरे हुए है।
दोस्तों Affiliate Marketing को ज्वाइन करने के लिए आपको बस कुछ steps को फॉलो करना होगा और आप आसानी से रजिस्टर कर पाएंगे।
अपना अकाउंट बनाने के लिए आप किसी भी Affiliate मार्केटिंग कंपनी के साथ आराम से जुड़ सकते है।
इसके लिए आपको गूगल पर जाकर सर्च करना होगा। मानलीजिए आप Amazon के साथ Affiliate बनाना चाहते हैं तो आप सर्च बार में लिखें Amazon Affiliate Programme जो भी पहला ऑप्शन आये उस पर क्लिक करें।
आप अपने हिसाब से किसी भी कम्पनी का Affiliate programme ज्वाइन कर सकते हो। सभी कंपनियों के लिए ऐसे ही सर्च करना होगा और अगर उस कम्पनी का Affiliate Programme होगा तो उसका लिंक सर्च बार में सर्च करते ही आपके सामने आ जायेगा।
वैसे तो जो भी लोग इसे ज्वाइन करना चाहतें है तो ज्वाइन कर सकते है बस इसके लिए जो स्टेप्स बताये हैं उसे फॉलो करते रहें और आपका Affiliate Account Create हो जायेगा।
अब आपको मैं निम्नलिखित चीज़ों के बारे में बताना चाहूंगा जो आपके Affiliate Account बनाने के लिए जरुरी होंगे। जैसे –
आपका नाम
आपका मोबाइल नंबर
आपका email Id
आपका बैंक डिटेल्स
आपका पैन कार्ड डिटेल्स
आपका address
आपका website Url / Blog Url और Channel यूआरएल
यह सब बहुत ही जरुरो बातें होंगी आपका अपना नया Affiliate अकाउंट बनाने के लिए। इसलिए यह सारी डिटेल्स को अपने साथ रखें जब भी आप अपना Affiliate Account बनाने जा रहे हो तो।
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए जा सकते है
(Affiliate Marketing meaning in Hindi)
दोस्तों ये एक बहुत जरुरी टॉपिक है क्यूंकि जहाँ देखो बस सभी लोग यही सर्च करते रहते हैं ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, Google adsense से paise कैसे कमाए ,बिग बिज़नेस आइडियाज आदि आदि।
यह सर्च भी क्यों ना करें सभी के काम धंदे तो छूट ही चुके हैं। अब सबको कोई न कोई आईडिया या तरीका तो ढूंढ़ना ही ताकि वह अपना और अपने परिवार का गुजर बसर कर सके।
आज हम इस लेख में यह भी बताएँगे की आप किस तरह से Affiliate Marketing से paise kaise kama सकते हो। हम आपको वही जानकारी देंगे जो आपके हित के लिए होती है। यह जानकारी भी आपके हित के लिए ही है।
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास अपना खुद का YouTube Channel या वेबसाइट होनी चाहिए। खुद की वेबसाइट या चैनल पर Affiliate कंपनी के प्रोडक्ट्स को sell करवा के आप महीने का लाखों रुपये आराम से कमा सकते हो।
इसमें होता क्या है यह मैं आपको विस्तार से बताना चाहूंगा। इसके लिए आप सबसे पहले अपना एक वेबसाइट या ब्लॉग क्रिएट करें। उसमे Quality Content को हर दिन पब्लिश करें। इससे आपकी वेबसाइट के विजिटर हर दिन बढ़ेंगे।
उसी तरह से आप एक YouTube चैनल भी बना सकते है और उस चैनल में हर दिन Quality वीडियोस को अपलोड करें और अपने subscriber बढ़ाएं। इसमें दो चीज़ें होंगी आपका नाम भी फेमस होगा और आप भी। नया YouTube चैनल बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें 2020 में YouTube Channel Kaise Banaye ?
अब आपको किसी भी कम्पनी का Affiliate Programme ज्वाइन करना होगा। उसके बाद उनके प्रोडक्ट्स के लिंक को अपने चैनल वेबसाइट पर लगाना होगा।
इन लिंक्स पर जितने ज्यादा क्लिक्स होंगे उतना फायदा आपका होगा क्यूंकि उन लिंक्स पर जाने के बाद लोग अपने पसंद के प्रोडक्ट्स खरीदेंगे। जब आपके द्वारा Affiliate कम्पनी के प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ेगी तो इसके बदले में आपको अच्छा ख़ासा कमिशन मिलेगा।
दुनिया में बहुत से ब्लॉगर हैं जिन्होंने लाखों रुपये सिर्फ एफिलिएट मार्केटिंग से कमाए हैं। इसमें आपका धैर्य का role सबसे ज्यादा होता है। आप जितने ज्यादा मेहनत करेंगे और धैर्य रखेंगे तो आप भी सफलता की ओर बढ़ेंगे।
Affiliate Companies के नाम
(Affiliate Marketing meaning in Hindi)
Amazon Associates
Godaddy Affiliate Programme
Ebay Affiliate Programme
Affiliate Programme
V Commsions
HostGator Affiliate Programme
Bigrock Affiliate
Cuelinks Affiliate Programme
यह भी जाने – Google se Paise Kaise Kamaye ?
यह भी जाने – डोमेन नाम क्या है एवं प्रकार ?
यह भी जाने – वेब होस्टिंग क्या है और कैसे खरीदें ?
दोस्तों आज हमने जाना है Affiliate Marketing meaning in Hindi और Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye जा सकते है।
बहुत से लोग महीनो से सपने बनाके रखें हैं की Affiliate Marketing के साथ जुड़ना है लेकिन जानकारी न होने कारण नहीं जुड़ पा रहे हैं। लेकिन दोस्तों अब तो इस लेख के माध्यम से आपको पूरी जानकारी दे दी गयी है। आप इसे पूरा पड़के Affiliate Marketing के साथ आराम से जुड़ सकते हैं।
आप कुछ भी प्रश्न करना चाहते हैं तो हमे Comment Box में पूछ सकते हैं। हमे Follow करने के लिए हमारे Social Links पर जरूर जाएं। अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं।
धन्यवाद !