नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं Corona Caller Tune Kaise Hataye और Corona caller tune kaise band kare क्यूंकि सभी लोग इस कॉलर tune को हटाने के लिए परेशान है।
जबसे कोरोना महामारी ने हमारे देश में कदम रखा है तबसे सरकार ने अपने देश वासियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए इस कोरोना caller tune को सभी के मोबाइल नंबर पर लगवा दिया था। जिससे जनता को कोरोना महामारी के लिए जागरूक किया जा सके।
कोरोना महामारी 2020 मार्च के महीने में आ चुकी थी, तबसे इस caller tune को सभी के मोबाइल नंबर पर activate कर दिया गया था। लेकिन दोस्तों इस बात को बीते 3 वर्ष हो चुके हैं।
अब सभी लोग जागरूक हो चुके हैं और उनको अच्छे से पता चल गया है की इस बीमारी से कैसे बचा जा सकता है। सब अपना ध्यान भी बहुत ध्यानपूर्वक रखने लगे हैं।
इसलिए अब सभी लोग इस caller tune को हटाने के लिए सर्च करते रहते हैं। क्यूंकि जब भी किसी भी नंबर पर कॉल डायल किया जाता है तो कॉल डायल होने से पहले करीब एक मिनट के लिए कोरोना के बारे में caller tune के माध्यम से जानकारी दी जाती है।
इस caller tune का फायदा पहले सबने लिया क्यूंकि कोरोना महामारी से कैसे बचना है यह जानकारी किसी को नहीं थी।
इसलिए अभी तक यह सभी के मोबाइल नंबर पर लगा हुआ है। अब समस्या यह आ रही है की हमे कभी अचानक से कॉल करना पड़ता है तो एक मिनट की इस कोरोना caller tune को पूरा सुन्ना पड़ता है जिसकी वजह से हमारा urgent काम इस caller tune को सुनने में ख़राब हो जाता है। अब इस वजह से परेशान होकर बहुत से लोग इसको Deactivate करने के बारे में सोचते हैं।
इसी बात को देखते हुए मोबाइल टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपनी इस corona caller tune को हटाने के लिए सुविधा उपलब्ध करदी है। लेकिन अभी लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है।
आज हम अपने इस लेख द्वारा आपको बताना चाहेंगे की आप अपनी corona caller tune kaise hataye सकते हैं।
सभी कंपनियां जैसे की Airtel ,Jio ,Idea ,BSNL ने यह फायदा अपने ग्राहकों को दे दिया है। इसलिए Airtel ,Jio ,Idea ,BSNL के ग्राहक अपनी मोबाइल नंबर पर लगी हुयी corona caller tune को बहुत ही आसानी से हटा पाएंगे।
जो ग्राहक इस caller tune को अपने नंबर पर लगे रहना चाहते हैं तो वो लगे रहने दें क्यूंकि यह एकदम फ्री है। इस कॉलर tune के लिए आपसे किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जायेगा।
हम आपको अच्छी तरह से समझायेंगे की आप अपने मोबाइल नंबर से इस कॉलर tune को कैसे हटा सकते हो। इसके लिए आपको यह लेख पूरा पढ़ना होगा और नीचे दिए steps को पूरा करना होगा।
Jio me Corona Caller Tune Kaise Hataye ?
(Corono Caller Tune Kaise Hataye)
दोस्तों Jio जबसे लांच हुआ है तबसे उसने अपनी सभी तरह की सर्विसेज को फ्री दिया जैसे की कॉल्स, इंटरनेट, caller tune, रोमिंग आदि। लेकिन corona caller tune ऐसी caller tune है, जिसे सरकार द्वारा फ्री में सबके मोबाइल पर लगवा दिया गया ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके।
लेकिन अब आप इस caller tune को बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल नंबर से हटा सकते हो। इस caller tune को अपने मोबाइल नंबर से हटाने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जैसे –
1 – सबसे पहले आपको अपने मैसेज box में जाना होगा।
2 – अब आप एक new message add करें और अब लिखें कैपिटल लेटर में “STOP”
3 – “STOP” लिखने के बाद मैसेज को आप 155223 पर send करदें। मैसेज send करने के बाद कुछ ही मिनट्स के अंदर आपके मोबाइल से यह कॉलर tune हट जायेगा।
यह प्रक्रिया को सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद आप कॉल करने वाले लोग इस caller tune को दोबारा नहीं सुन पाएंगे और आप अब अपने मोबाइल नंबर पर अपने मनपसंद कॉलर tune को लगा सकते हो।
नया caller tune लगाने के लिए आप jio music का भी app डाउनलोड कर सकते हो और फ्री में अपने मनपसंद की कॉलर tune लगा सकते हो।
BSNL me Corona Caller Tune Kaise Hataye ?
(Corono Caller Tune Kaise Hataye)
BSNL को आज भी बहुत सारे लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। जिसकी वजह से BSNL भी मार्किट में बने रहने के लिए बेहतरीन प्लान्स को मार्किट में लांच करता रहता है।
BSNL के number पर भी corona caller tune को लगाया गया था। लेकिन अब बहुत से BSNL ग्राहक हैं जो इस caller tune को हटाना चाहते हैं। तो चलिए दोस्तों अब हम आपको बता देते हैं की bsnl में भी आप इस caller tune को कैसे हटा पाएंगे।
आपको दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जैसे –
1 – आपको सबसे पहले मैसेज box में जाना होगा।
2 – अब आप new message add करें और कैपिटल लेटर में टाइप करें “UNSUB”
3 – टाइप करने के बाद आप इस मैसेज को 56799 या 56700 पर send करदे। मैसेज सफलता पूर्वक send हो जाने के बाद आपकी कोरोना caller tune हट जाएगी।
दोस्तों BSNL एक बहुत ही बेहतरीन और बहुत ही पुरानी कंपनी रही है की जिसने अपनी सर्विसेज को सभी तक पहुँचाया है। आज भी अनेक लोग हैं जो बीएसएनएल के नेटवर्क को पसंद करते हैं।
Airtel me Corona Caller Tune Kaise Hataye ?
(Corono Caller Tune Kaise Hataye)
दोस्तों Airtel भी एक दमदार टेलीकॉम कंपनी है जो अपने यूजर को बहुत ही बेहतरीन नेटवर्क और सर्विसेज को प्रदान करती हैं। लेकिन एयरटेल के ग्राहक भी corona caller tune से परेशान होकर इसे हटाने के बारे में सोच रहे हैं। क्यूंकि 6 महीने से इसे लगातार बार-बार सुना जा रहा है। लेकिन अब बहुत से airtel ग्राहक इस को deactivate करना चाहते हैं।
Corona caller tune को हटाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। जैसे –
1 – आपको अब call dialer में जाना होगा। जहाँ से आप कॉल को डायल करते हैं।
2 – अब आपको एक नंबर डायल करना होगा। वो नंबर है *646*224#.
3 – अब आप ऊपर बताये गए नंबर को डायल करने के बाद 1 बटन को press कर दे।
यह सारे स्टेप्स को सफलतापूर्वक फॉलो करने पर आपको कोरोना caller tune बहुत जल्द आपके नंबर से हट जाएगी।
वैसे दोस्तों एयरटेल भी एक बहुत ही बड़ी कंपनी है जो अपने ग्राहक को रिचार्ज प्लान्स के साथ इंटरनेट, कॉल्स, मैसेज आदि के बेनिफिट्स देती है।
इसके साथ ही में आपको रिचार्ज प्लान्स के हिसाब से कुछ अलग से बेनिफिट्स भी मिलते हैं जैसे एयरटेल की अपनी airtel xtreme app जहाँ पर आप webseries , मूवीज , live tv channels आदि को देख सकते हो। साथ में आपको amazon prime की मेम्बरशिप भी मिल जाती है।
एयरटेल का एक सबसे अच्छा बेनिफिट है वो है data rollover की फैसिलिटी। जिसमे आपका बचा हुआ डाटा ख़तम ना होकर अगले महीने में carry forward कर दिया जाता है। लेकिन दोस्तों डाटा रोल ओवर की फैसिलिटी केवल एयरटेल के postpaid ग्राहक को ही मिलती है।
Vodafone me Corona Caller Tune Kaise Hataye ?
(Corono Caller Tune Kaise Hataye)
दोस्तों vodafone भी एक बहुत बड़ी telecom कंपनी है जो अब idea के साथ मिलकर काम कर रही है। अर्थात यह दोनों कंपनी एक हो चुकी है। वैसे तो दोनों अलग-अलग कंपनी थी और इनके ग्राहक भी लेकिन अब यह एक और इनके ग्राहक भी एक हैं।
इस कंपनी ने भी अपने ग्राहकों के लिए corona caller tune हटाने के लिए फैसिलिटी दी है। क्यूंकि voda और idea कंपनी के ग्राहक भी corona caller tune को सुन-सुन के परेशान हो चुके हैं और बहुत समय से हटाने को सोच रहे हैं।
लेकिन अभी तक बहुत से ग्राहकों को सही जानकारी नहीं मिल पायी है जिससे उनकी इस समस्या का समाधान हो सके।
लेकिन दोस्तों आज हमारे दिए गए steps को follow करके आप आसानी से corona caller tune को हटा पाएंगे। स्टेप्स निम्नलिखित हैं –
1 – सबसे पहले आपको मैसेज box में जाना होगा।
2 – अब आप new message add करें और कैपिटल लेटर में टाइप करें “CANCT”
3 – आप आप 144 पर इस मैसेज को send करदें। मैसेज send हो जाने के कुछ ही समय के अंदर आपको इस caller tune से छुटकारा मिल जायेगा।
दोस्तों vodafone और idea बहुत ही बड़ी कंपनी थी और अभी भी हैं ,बस फर्क इतना है की अब यह दोनों कंपनी आपस में merge हो गयी हैं। इन दोनों कम्पनीज ने भी अपने ग्राहक के लिए तरह-तरह के प्लान्स लांच किये हैं।
जिससे यह मार्किट में टिके रहे और नए ग्राहकों को भी बनाते रहे। प्लान्स जो दिए इन दोनों कंपनी ने दिए है जैसे की फ्री कॉल्स, इंटरनेट, मैसेज आदि।
जबसे Jio ने मार्किट में अपनी सर्विसेज को लांच किया है, तबसे सभी कंपनी को समस्या का सामना करना पड़ा है क्यूंकि jio ने अपनी सभी सर्विसेज और बेनिफिट्स को अपने ग्राहकों को बनाने के लिए 2 साल तक फ्री में दिया था।
जिसकी वजह से बहुत सी दूसरीं कंपनियों को सफर भी करना पड़ा था और कुछ कम्पनीज बंद भी हो चुकी हैं।
यह भी जाने – व्हाट्सप्प कंप्यूटर पर कैसे चलाएं ?
यह भी जाने – जिओ कॉलर तूने कैसे सेट करें ?
आखरी शब्द
दोस्तों आज हमने Corono Caller Tune Kaise Hataye के विभिन तरीकों को जाना है। जिससे हम अपने मोबाइल नंबर पर लगे हुए corona caller tune को आसानी से हटा पाएंगे। अर्थ Deactivate करने के विभिन तरीकों को विस्तार से जाना है।
इस लेख में हमने JIO, AIRTEL,IDEA/VODAFONE, BSNL टेलीकॉम कंपनियों के उपभोक्ताओं के नंबर पर लगे हुए corona caller tune को हटाना अच्छे से सीख लिया है।
आशा करते हैं की यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। फिर भी आप कुछ प्रश्न करना चाहते हैं तो हमे contact us पेज में प्रश्न पूछ सकते हैं या फिर हमे comment box में भी पूछ सकते हैं। हमे फॉलो करने के लिए हमारे द्वारा दिए गए social links पर जाकर आप हमे फॉलो कर सकते हैं और हमारे साथ जुड़ सकते हैं।
धन्यवाद !