नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे Domain Name kya hai और types of domain name in hindi के बारे में। Domain name किसी भी website का नाम होता है। जिसकी वजह से हम इंटरनेट पर लाखों वेबसाइट के बीच में किसी भी एक website को खोज पाते हैं। Domain name एक तरह से website का पता है जिसकी सहायता से यूजर website तक पहुँच पाता है।
डोमेन नाम का उपयोग तब किया जाता है जब आप अपनी नयी वेबसाइट बना रहे हो या कोई भी कंपनी अपनी वेबसाइट बना रही हो। जिस तरह हम सबको को एक अच्छा नाम दिया जाता है।
जिससे हमारी पहचान बने ठीक उसी तरह से वेबसाइट को भी एक नाम दिया जाता है जिससे वेबसाइट की पहचान बने इसे ही domain name कहा जाता है।
Domain Name के अंदर संख्या और अक्षर दोनों आ सकते हैं। जब भी आपको नयी वेबसाइट बनानी हो तो domain name का उपयोग डोमेन नाम एक्सटेंशन के साथ किया जाता है। जैसे की .com .in .org .edu आदि।
Domain Name हमेशा एकदम अलग होता है अर्थात unique होता है। जैसे की हमारी वेबसाइट का नाम Techsamjho.com है। यह नाम किसी दूसरी वेबसाइट का नहीं हो सकता है क्यूंकि यह एक रजिस्टर्ड domain name है।
लेकिन हाँ इसके साथ जो एक्सटेंशन जुड़ा हुआ है जैसे की .com आप किसी भी domain name के साथ इस्तेमाल कर सकते हो।
दोस्तों अपना website बनाने से पहले मुझे भी domain name को समझने एवं नया रजिस्टर्ड डोमेन नाम लेने में असुविधा हुयी थी। लेकिन हम आपको ऐसी परेशानी नहीं होने देना चाहते हैं इसलिए हम आपको इस लेख के माध्यम से domain name से सम्बंधित सभी तरह की जानकारी देना चाहते हैं।
दोस्तों अगर आप domain name को समझने की कोशिश कर रहे हैं तो आप एकदम सही जगह हैं। यह आर्टिकल अंत तक पढ़े आपको पूरी जानकारी मिलेगी। चलिए अब हम जान लेते हैं है Domain Name kya hai और types of domain name in hindi .
Domain Name kya hai ?
Domain Name इंटरनेट की दुनिया में किसी भी वेबसाइट की पहचान होती है अर्थात वेबसाइट का नाम होता है। वेबसाइट को बनाने से पहले एक रजिस्टर्ड Domain name की आवश्यकता पड़ती है जिससे आपकी वेबसाइट को लोगों के बीच पहुँचाया जा सके। डोमेन नाम से लोग आसानी से आपकी वेबसाइट को पहचान सकते है।
Domain name और domain naming system (DNS) द्वारा वेबसाइट को नाम दिया जाता है। जैसा की आप जानते ही होंगे की हर वेबसाइट या डोमेन नाम इंटरनेट पर IP address से जुडी हुयी होती है।
IP address में संख्या शामिल होते है जैसे की 101.00.23.845 जो एक ip address के नाम से जाना जाता है। इंटरनेट पर Ip Address browser को बताता है की वेबसाइट कहाँ पर है और कौन से server पर है।
दोस्तों मैंने ऊपर ही आपको बताया है की असल जिंदगी में जिस तरह से इंसान को नाम से पहचाना जाता है। उसी तरह से इंटरनेट की दुनिया में लाखों websites के बीच में किसी भी एक website को पहचाना जा सकता है।
दोस्तों वेबसाइट बहुत तरह की हो सकती हैं लेकिन उनके आखरी में जो एक्सटेंशन शामिल होते हैं वो कुछ ही तरह के होते हैं। जिन्हे आप अपने हिसाब से ले सकते हो। जैसे की .coo .edu .in .org आदि। चलिए अब हम types of domain name in hindi जान लेते हैं।
Types of Domain Name in Hindi
दोस्तों अभी तक आपने जान लिया होगा की domain name kya hai लेकिन अब हम आपको types of domain name in hindi के बारे में भी बताएँगे। जिससे आपको डोमेन नाम से सबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सके। वैसे तो बहुत से प्रकार हैं, लेकिन हम आपको उन्ही प्रकार के बारे में बताएँगे जिनके बारे में आपको जानना बहुत ही जरुरी है।
चलिए अब हम जाने हैं Domain Name के प्रकार –
1 – Top Level Domains(TLD)
किसी भी वेबसाइट को google में rank करने के लिए Top level domains बहुत ही जरुरी होता है क्यूंकि यह Domain name के अंत में आने वाला हिस्सा होता है। जैसे की हमारी वेबसाइट का नाम techsamjho.com ,यहाँ अंत में जो .com आया है इसे ही top level domains कहते हैं।
यह एक तरह का एक्सटेंशन होता है जिसे गूगल भी इम्पोर्टेंस देता है। यह जो domain name का अंतिम हिस्सा है इसी की सहायता से आप अपनी वेबसाइट को टॉप पर रख सकते हो और आसानी से रैंक भी करवा सकते हो।
यह आपकी वेबसाइट को seo friendly भी बनाता है, जिसकी वजह गूगल पर आपकी वेबसाइट सफलता प्राप्त कर लेती है।
इंटरनेट की दुनिया में बहुत सी चीज़े हैं लेकिन अपनी वेबसाइट के लिए यह बहुत जरुरी होता है क्यूंकि search engine top level domain को वरीयता देते हैं। दोस्तों यहाँ हम आपको Top level extension के types बताना चाहेंगे। जैसे-
.com
.in
.org
.edu
.net
.gov
.biz
2 – Country Code Top Level Domains (CcTLD)
अगर आप किसी एक particular country को target करना चाहते हो या किसी एक देश के लोगों के लिए अपनी वेबसाइट पर जानकारी को देना चाहते हो तो ऐसी वेबसाइट के लिए Country Code Top Level Domains (CcTLD) का इस्तेमाल किया जाता है।
मन लीजिये आप इंडिया के हो और इंडिया के लोगों के लिए एक वेबसाइट बनाना चाहते हो और इंडिया के लोगों को अपनी वेबसाइट के माध्यम से जानकारी देना चाहते हो तो आपको इंडिया देश में इस्तेमाल होने वाले domain name extension को लेना होगा। मैं आपको नीचे कुछ एक्सटेंशन दिखा रहा हूँ जो अलग-अलग देशो के लिए हैं। जैसे –
.in- इंडिया के लिए
.br- ब्राज़ील के लिए
.cn- चीन के लिए
.ru- रूस के लिए
Subdomain kya hai और third level Domain kya hai ?
Subdomain, डोमेन का ही हिस्सा होता है और third level domain को subdomain कहा जाता है। अर्थात यह दोनों एक हैं और domain के हिस्से हैं। subdomain पूरी तरह से फ्री होता है इसके लिए आपको किसी भी तरह की फीस को नहीं देना पड़ता है।
आप subdomain को कभी भी ना खरीदे बस आप top level domain को खरीदे। दोस्तों आप कभी भी अपनी वेबसाइट को बनाना चाहते हैं या अपना blog बनाना चाहते हैं और blogging करना चाहते हैं तो यह top level domain ही आपके लिए फायदेमंद रहेंगे। domain के बहुत प्रकार हैं लेकिन यह दोनों बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण थे इसलिए आपको इनके बारे में बताना ज्यादा जरुरी था।
दोस्तों अगर आप अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो अच्छा डोमेन नाम खरीदें जैसे की .com , .org क्यूंकि इस तरह के डोमेन पर आपको ज्यादा ट्रैफिक मिल जाता है। जिससे आपकी वेबसाइट बहुत जल्दी ग्रो कर सकती है।
Domain Name Kaise Select kare ?
1 – सबसे पहले आप अपना Niche decide करें। अर्थात किस केटेगरी पर आप आर्टिकल लिखना चाहते हैं।
2 – अब अपनी website के लिए डोमेन सेलेक्ट करें। अर्थात वेबसाइट का नाम सर्च करें। Domain Name search करने के लिए आप Godaddy या Namecheap पर भी जा सकते हो।
3 – डोमेन नाम हमेशा unique सेलेक्ट करें और लोगों को पसंद आने वाला चुनें।
4 – आप कोशिश करें की छोटा domain name ही ख़रीदे।
5 – हमेशा top level domain ही ख़रीदे।
6 – आप न्यूमेरिक वाला Domain name कभी ना लें।
7 – आप कोशिश करें की .com .in .org वाले domain name ही ख़रीदे।
8 – डोमेन नाम लेते समय कभी भी स्पेशल करैक्टर वाला ना ख़रीदे।
9 -आप हमेशा उसी तरह के domain name का चुनाव करें जो आपके niche से मिलता-जुलता हो।
10 -डोमेन नाम लेते वक़्त आसान शब्दों का चयन करें। जिससे लोगों को भी आपकी वेबसाइट आसानी से इंटरनेट पर मिल सके।
Top Domain Name Service Providers
दोस्तों अगर आप अपने लिए वेबसाइट बनाने की सोच रहे हैं और ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं तो आप भी रजिस्टर्ड domain name खरीद सकते हैं। आप अगर अपने बिज़नेस को ग्रो करने के लिए वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो तब भी आप एक रजिस्टर्ड डोमेन को खरीदें और अपना काम शुरू कर दें।
लेकिन दोस्तों ब्लॉग या वेबसाइट बनाने से पहले domain name को सेलेक्ट करना एक बहुत बड़ी बात होती है क्यूंकि डोमेन को ढूंढ़ने में ज्यादा समय लग जाता है।
अकसर बहुत से डोमेन ऐसे मिलते हैं जो पहले से किसी और के नाम पर रजिस्टर्ड होते हैं। इसलिए आप जिस भी category या niche पर वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो उससे सम्बंधित ही domain name को सर्च करें और सेलेक्ट करें।
लेकिन सबसे बड़ी बात दोस्तों यह है की जब भी आप domain name ख़रीदे तो बहुत अच्छे domain service provider से ही खरीदें। इसके लिए हम आपको कुछ domain name service provider के बारे में भी बताएँगे जहाँ से आप आसानी से अपना नया account बनाकर domain name खरीद पाएंगे।
Domain Name Service Provider लिस्ट में निम्नलिखित प्रोवाइडर्स हैं जिनसे आप आसानी से domain name ले पाएंगे। जैसे –
Bigrock
Namecheap
Godaddy
Indialinks
1 and 1
Ipage
Znetlive
सबसे अच्छा एक ही प्लेटफार्म है जहाँ से हम डोमेन नाम या होस्टिंग भी लेना चाहें तो वो भी ले सकते है। प्लेटफार्म का नाम है HOSTINGER यहाँ से आप अपने लिए होस्टिंग और डोमेन नाम बहुत ही आसानी से ले सकते हैं।
होस्टिंगर से आप अगर होस्टिंग भी लेना चाहते हैं तो आप मेरा coupon code इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपको 30 % तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है।
Hosting Discount- https://hostinger.in?REFERRALCODE=1ANIL86
Domain Name Registration Kaise kare ?
दोस्तों अगर आप ब्लॉग्गिंग करने की सोच रहे हो तो आप को अपनी वेबसाइट बनाने के लिए Domain Name की आवश्यकता पड़ती है। अगर आप individual हैं तो आप अपनी niche के हिसाब से या फिर Category के हिसाब से Domain Name को सेलेक्ट कर सकते हैं।
अगर आप अपनी कंपनी के लिए वेबसाइट बनाना चाहते हो तो उसके लिए आपको पहले से ही decide करना होगा की आप की कंपनी जो भी प्रोडक्ट्स बनाती है उससे समबन्धित ही domain name का चुनाव करें।
डोमेन नाम हमेशा आसान रखें जिससे आपके ब्लॉग को लोगों द्वारा ढूंढा जा सके क्यूंकि इंटरनेट पर हज़ारों ब्लॉग हैं जो काम कर रहे हैं। कभी भी आप बहुत बड़ा डोमेन नाम ना ख़रीदे।
कोशिश करें की आपका डोमेन नाम छोटा रहे क्यूंकि जितना छोटा रहेगा उतनी जल्दी लोगो द्वारा ढूंढा जायेगा और पसंद किया जायेगा।
Registered Domain Name लेने के लिए हमारे द्वारा दी गयी डोमेन प्रोवाइडर्स लिस्ट में जाकर आप रजिस्टर्ड डोमेन नाम खरीद सकते हो। अगर आप english content पर अपनी वेबसाइट बना रहे हो तो डोमेन नाम कैसा भी चुनें अपनी niche के हिसाब से। लेकिन अगर हिंदी वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो domain name को हिन्दी शदों में ना चुनें।
Your Domain Name in Hindi
दोस्तों यहाँ पर मैं बस यह समझाना चाहता हुँ की आप अपनी खुद की website या Blog बनाकर लोगों के बीच में पहुँच सकते हो। दिन प्रतिदिन हज़ारों लोगों की वेबसाइट को इंटरनेट पर एक्टिव किया जाता है।
इसलिए आप अगर खुद की वेबसाइट के माध्यम से अपना ज्ञान को बाँटना चाहते हैं तो जरूर वेबसाइट बनाये।
दोस्तों आपने सुना भी होगा की आजकल बहुत से ब्लॉगर हैं जो अपना ज्ञान दूसरों के साथ शेयर करके अपनी वेबसाइट और ब्लॉग के माध्यम से बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं। अगर आपको लाइफ में सफलता हासिल करनी है तो आप इंटरनेट पर आ सकते हैं।
जैसा की हमने ऊपर बता ही दिया है की किस तरह से आपको domain name लेना है और कैसे Top के domain प्रोवाइडर्स पर रजिस्टर करना है। अब बस आप यह decide कर लीजिये की आप किस केटेगरी पर अपना ज्ञान बाँटना चाहते हो।
आप चाहें तो खुद की वेबसाइट हिंदी में भी बना सकते हैं क्यूंकि वर्तमान में इंटरनेट पर हिंदी bloggers सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं और पैसे भी कमा रहे हैं।
यह भी पढ़े – Web Hosting Kya Hai ?
यह भी पढ़े – होस्टिंग कैसे खरीदें ?
अंतिम शब्द
दोस्तों आज हमने ब्लॉग्गिंग की दुनिया में जाने से पहले के जरुरी टॉपिक Domain Name kya hai और types of domain name in hindi के बारे में विभिन जानकारी को विस्तार से जाना है वो भी हिंदी में।
अगर आप Blog या website बनाने की सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है ।
आशा करते हैं की आज आपको यह आर्टिकल जरूर पसन्द आया होगा। नए ब्लोग्गेर्स को अगर कोई भी असुविधा होती है तो आप हमे comment box में भी प्रश्न कर सकते हैं या हमे पर्सनली मैसेज में भी प्रश्न भेज सकते हो जिसके लिए आपको contact us पेज में जाना होगा।
हमसे जुड़ने के लिए आप हमारे social links पर जाकर हमे फॉलो कर सकते हैं। दोस्तों अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ यह आर्टिकल जरूर शेयर कीजियेगा।
धन्यवाद !
1 thought on “Domain Name Kya hai and Types of Domain Name”