Dream 11 Kya hai and isse paise kaise kamaye ?

नमस्कार दोस्तों हम आज आपको बताने वाले हैं dream11 kaise download kare , dream11 owner Kaun hai , dream11 me register kaise kare, dream 11 kya hai and isse paise kaise kamaye आदि। इस लेख के माध्यम से आप dream 11 से सम्बंधित बहुत सी जानकारी प्राप्त कर पाओगे और साथ ही साथ पैसा भी कमा पाओगे।

दोस्तों हम dream 11 के बारे में आपको बताना इसलिए जरुरी समझते हैं क्यूंकि यह एक लीगल app है। Dream 11 की सहायता से हर दिन कोई न कोई लखपति बन रहा है और अपने सपने पूरे कर रहे हैं। यह लेख सभी के लिए बहुत बड़िया साबित हो सकता है अगर आप सब इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें।

इस लेख को खुद आप पूरा पढ़े और आप ही कमेंट करके बताएं की यह आपके लिए कितना सिद्ध साबित हो सकता है। Dream 11 में आप क्रिकेट, फूटबाल , NBA और कबड्डी आदि गेम्स को खेल सकते हैं और बदले में बहुत सारा पैसा भी कमा सकते हैं।

दोस्तों अगर आप एक स्पोर्टी पर्सन हैं और खेलने का शौक रखते हैं तो यह आपके लिए बहुत फायदे मंद हो सकता है और आप लखपति बन सकते हैं। आपने कभी सोचा है की आप अपने खेल ज्ञान के कारण लाखों रुपये भी कमा सकते हैं। अगर नहीं तो आज आपको यह प्रश्न का जवाब भी मिल जायेगा।

दोस्तों किसी भी गेम पर पैसा लगाना तो सालों से चला आ रहा है लेकिन पैसा लगाना गलत होता है । Dream 11 app ऐसा है की आप यहाँ लीगल तरीके से गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं। लेकिन दोस्तों इसके लिए आपको dream 11 को डाउनलोड करना होगा और उसमे अपना एक अकाउंट बनाना होगा।

इस लेख के माध्यम से हम सफलतापूर्वक आपको अकाउंट बनाना सिखाएंगे और खेलना भी सिखाएंगे। Dream 11 में सबसे पहले आपको अपने हिसाब से अपनी एक टीम बनानी होगी और उस टीम का एक नाम भी रखना होगा।

जिस तरह से आप किसी भी गेम को लाइव देखते हो अपने टीवी पर। उसी तरह से आपको dream 11 में भी पूरा गेम दिखेगा। अब चाहें वो क्रिकेट हो ,कबड्डी हो, फुटबॉल हो या NBA हो।

इनमे से किसी भी गेम को सेलेक्ट करके आप अपनी एक टीम बना कर गेम को खेलकर पैसा कमा सकते हो। दोस्तों dream 11 एक ऐसा app है, जिसका advertisement टीवी में, सोशल साइट्स में और बहुत सी जगह पर बार -बार आता रहता है। इस गेम को करोड़ों भारतियों द्वारा पसंद किया गया है।

जिसकी वजह से इसकी रेटिंग भी अच्छी है। अगर आपने सुना हो या देखा हो की dream 11 बहुत सी बड़ी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप में मिलकर काम कर रही है। जैसे की Snapdeal जो की एक ऑफिसियल पार्टनर है और Ipl भी है आदि।

Dream 11 के ब्रांड एम्बेसडर महेंद्र सिंह धोनी है जो की एक महान क्रिकेटर हैं। इनका विज्ञापन हर दिन टीवी पर आता रहता है। इसकी शुरुवात 2012 में हुयी थी और तबसे यह सबके साथ जुडी हुयी है।

सबसे अच्छी बात तो यह है की खेल तो हर दिन होते है और इस app को आप हर गेम में इस्तेमाल कर सकते हैं। गेम्स हमने ऊपर ही बता दिए है जो यह कवर करती है। Dream11 के माध्यम से आप IPL मैचेस के दौरान भी बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

अभी भी IPL का सीजन शुरू हो चुका है और आपके लिए यह बेहतर साबित होगा। बस इसको आप पूरा पढ़े ताकि सारी जानकारी आपको आसानी से प्राप्त हो सके।

Dream 11 Kya Hai ?

(dream 11 kya hai and isse paise kaise kamaye)

Dream 11 एक क्रिकेट फैंटसी गेम है जो की भारत में बना है और भारतवासियों द्वारा खेला जाता है। बस फर्क इतना है की जो लोग क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल , NBA आदि गेम्स पसंद करते हैं और खेलने के शौक़ीन है तो वो लोग dream 11 पर भी अपना गेम खेल सकते हैं। यहाँ गेम खेलने के साथ-साथ आप लखपति भी बन सकते हैं।

दोस्तों Dream 11 एक तरह से मोबाइल एप्लीकेशन भी है और वेबसाइट भी है। Dream 11 आपको एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म देती है जहाँ आप तरह-तरह के गेम्स को खेलकर पैसा कमा सकते हो। इस App में आप अपनी टीम बनाकर गेम खेल सकते हो। IPL मैचेस का सीजन चल रहा है तो उसी का उदाहरण देकर मैं आपको समझाना चाहूंगा।

मान लीजिये आप IPL मैचेस के प्रेमी हो अर्थात आपको क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है और आपको क्रिकेट से सम्बंधित अच्छी खासी जानकारी है। लेकिन जानकारी होने से क्या होगा। दोस्तों प्रश्न यही है की क्या फायदा होगा। अगर आप इस लेख को पढ़ रहे हो लेकिन आप का पढ़ना तभी सफल होगा जब आपको इसका फायदा मिलेगा।

तो दोस्तों वैसे ही आपके क्रिकेट ज्ञान की जानकारी होने से आपको फायदा ही मिलेगा अर्थात पैसा मिलेगा। अब मैं यह समझना चाहूंगा की आखिर आपको पैसा मिलेगा कैसे ?

दोस्तों इसके लिए सबसे पहले dream 11 app पर जाना होगा या फिर आप website पर भी जा सकते हो। आप अपना अकाउंट बनाये और टीम को सेलेक्ट करें।

जैसे टीवी पर खेलते हुए team आपको दिखेगी वैसे ही आपके dream 11 अकाउंट में प्लेयर्स के पॉइंट्स बड़ते हुए दिखेंगे। जितने ज्यादा आपके पॉइंट्स बडेंगे जीतने के चान्सेस भी उतने ही ज्यादा बड़ जायेंगे। चलिए अब विस्तार से जानकारी पढ़ लेते हैं।

इस App में आप अपने virtual players को सेलेक्ट करते हो और जब आपके द्वारा सेलेक्ट किये हुए प्लयेर्स के पॉइंट्स बड़ते हैं तो आपको एक अच्छी रैंकिंग प्राप्त होती है। अच्छी रैंकिंग पर आने से आपको पैसे मिलते हैं।

गेम में जब आप अपनी एक टीम बनाते हो तो उनके पॉइंट्स तब बड़ते हैं जब मैच में रियल प्लेयर्स रन बनाते हैं अर्थात जितना अच्छा रियल मैच में प्लेयर्स खेलेंगे उतने पॉइंट्स आपके virtual प्लेयर के भी बडेंगे। मान लीजिये फर्स्ट रैंक आने पर प्राइज एक लाख रुपये का है और आप फर्स्ट रैंक पर आ जाते हो तो आपको एक लाख रुपये का इनाम दिया जाता है।

Dream 11 के माध्यम से आप कभी भी पैसा कमा सकते हो क्यूंकि इसमें बहुत सारे गेम्स हैं जो कुछ-कुछ दिनों में होते रहते हैं। इससे आपको फायदा मिलेगा और आप चाहें तो अपने खेल के ज्ञान को पैसे में बदल सकते हैं।

dream 11 kya hai

Dream11 kaise download kare ?

(dream 11 kya hai and isse paise kaise kamaye)

दोस्तों डाउनलोड करने के लिए आप को इनकी वेबसाइट पर भी लिंक मिल जायेगा और playstore पर भी उपलब्ध है। आपके पास android हो या ios इन दोनों प्लेटफॉर्म के लिए आपको इनकी वेबसाइट पर भी लिंक मिल जायेगा और playstore पर भी उपलब्ध है। इस Link के माध्यम से आप इनकी वेबसाइट पर जा सकते हो और dream 11 app को डाउनलोड भी कर सकते हो।

दोस्तों अगर आप इनकी app को डाउनलोड नहीं करना चाहते हो तो आप डायरेक्ट वेबसाइट पर ही टीम बनाकर गेम को खेल सकते हो। इस App के लगभग 9 करोड़ से ज्यादा यूजर भारत में ही हैं और dream 11 पर प्रतिदिन 50 करोड़ से ज्यादा winnings होती हैं। जो बहुत सारे लोगो में बांटी जाती है अर्थात जो मैच जीतते हैं उनको भुगतान कर दिया जाता है।

Dream11 Owner

“Dream 11 ka Owner Kaun hai ?”

दोस्तों जब इस App की शुरुवात की गयी तो इसको एक Fantasy cricket game माना गया। लेकिन धीरे-धीरे ये बहुत बड़ी कंपनी बन गयी जो आज करोड़ों की कंपनी कही जाती है। Dream 11 App और website के ओनर हर्ष जैन और भवित शेठ है। जिन्होंने इसकी शुरुवात करी और देखते-देखते यह एक बहुत प्रसिद्ध और बड़ी कंपनी बन गयी।

वैसे तो dream 11 को छोटा सपना ही समझ के बनाया गया था लेकिन समय बड़ता गया और लोगों द्वारा यह पसंद की जाने लगी। Dream 11 के ब्रांड एम्बेसडर महेंद्र सिंह धोनी हैं जो टीवी पर तरह-तरह के विज्ञापन लाते हैं जिसमे dream 11 के बारे में बताया जाता है।

वैसे तो भवित शेठ और हर्ष जैन द्वारा बनायीं गयी dream 11 बहुत जल्दी लोकप्रिय बन गयी और अब 9 करोड़ लोग प्रतिदिन dream 11 पर आते है। लोग यहाँ खेल ज्ञान के बदले लाखों रुपये कमाते हैं।

दोस्तों dream 11 का मालिक और owner हर्ष जैन और भवित शेठ ही हैं। इन्होने अपने स्टार्टअप के तौर पर dream 11 को शुरू किया था। लेकिन जितना लोकप्रिय dream 11 आज है इतना तो इन दोनों ओनर ने भी कभी नहीं सोचा होगा।

दोस्तों वैसे तो इस कंपनी के शुरुवात 2008 में ही हो गयी थी। लेकिन धीरे-धीरे यह लोगों तक प्रसिद्ध होती चली गयी। मैंने खुद इस app से अच्छा खासा पैसा कमाया है और यह एक Legal app है। आप आसानी से इस पर गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं।

2014 में dream 11 ने अपने खुद के 1 मिलियन से ज्यादा यूजर बना लिए थे। जैसे-जैसे समय बड़ता गया, लोगों को ipl के बारे में पता लगता गया। तबसे इसकी भी लोकप्रियता काफी ज्यादा बड़ गयी और साल 2016 में आकर इस कंपनी ने अपने खुद के 2 million से ज्यादा user बना लिए थे।

दोस्तों अगर इस समय की बात करें तो अब इस कंपनी के 10 करोड़ से भी ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर हैं। जो हर दिन कुछ न कुछ पैसा dream 11 से जीत रहे हैं। आप भी यहाँ पर अपने खेल ज्ञान के बदले में पैसा कमा सकते हैं।

Dream11 me Register Kaise Kare ?

(dream 11 kya hai and isse paise kaise kamaye)

दोस्तों dream 11 पर बहुत ही आसानी से रजिस्टर कर सकते हैं। सबसे पहले आपको इस app को डाउनलोड करना होगा जैसा की मैंने ऊपर ही आपको डाउनलोड करना सिखा दिया है। उसके बाद में आप को उस app में जाना होगा और अपने मोबाइल नंबर द्वारा या जीमेल अकाउंट द्ववार अकॉउंट बनाना होगा।

ध्यान रहे जब भी आप dream 11 पर रजिस्टर करें तो यह कोड NCTJHF1CD जरूर डाले ताकि आपको 100 रुपये का बोनस अमाउंट मिल सके जिससे आप आसानी से गेम को खेल सकते हैं। अगर आप इस कोड को नहीं डालते हैं तो आपको अपने अकाउंट से मिनिमम 100 रुपये ऐड करने होंगे जिससे आप गेम को खेल पाएंगे।

लेकिन इस कोड का जरूर डाले इससे आपको रजिस्टर करने के बाद 100 रुपये मिल जायेंगे। चलिए अब हम निम्नलिखित स्टेप्स की सहायता से आपको किस तरह से रजिस्टर करना है बता देते हैं।सबसे पहले आपको dream 11 की app पर जाना होगा। अगर आप app नहीं डाउनलोड करना चाहते हैं तो सीधे वेबसाइट पर भी जाकर खेल सकते हैं।

पहला स्टेप-

 अब आप app पर जायेंगे तो कुछ इस तरह का पेज खुल कर आएगा। जहाँ आपको Lets Play के लिए और referal code डालने के लिए बोलेगा।

 अब आप मेरे द्वारा दिए गए रेफेरल कोड को डाले जिससे आपको 100 रुपये का अमाउंट मिल सके। उसके बाद रजिस्टर option को सेलेक्ट करें।

दूसरा स्टेप-

 रजिस्टर ऑप्शन में जाने के बाद आपको नया पेज मिलेगा जहाँ आपको कुछ और डिटेल्स को भरना होगा जैसे की मोबाइल नंबर ,email id,और अपना पासवर्ड भी बनाने को बोलेगा।

 दोस्तों अगर आप अपने gmail account से लॉगिन करना चाहते हैं तो उसी पेज में ऊपर साइड में google लिखा होगा जिस पर क्लिक करके आप जीमेल से भी लॉगिन कर सकते हैं।

 अगर आपके पास अपना जीमेल अकाउंट नहीं है तो आप इस link से अपना नया जीमेल अकाउंट भी बना सकते हैं और रजिस्टर कर सकते है। इस पेज पर भी आपको Have a referral code का option मिलेगा आप यहाँ से भी मेरे द्वारा दिया गया रेफेरल कोड को डाल सकते हैं।

 दोस्तों जैसे ही आप डिटेल्स भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देंगे तो आपका dream 11 अकाउंट पूरी तरह से बन जायेगा और आप इस App के होमपेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ से आपको अपना गेम को सेलेक्ट करना होगा और खेलना होगा। अब हम जान लेते हैं की किस तरह से dream 11 kaise khele. यह बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक है जिससे आप पैसे कमाने में सफल हो सकते हैं।
Dream11

Dream 11 kaise khele ?

दोस्तों अभी तक हमने आपको dream 11 से सम्बंधित बहुत सारी जानकारी प्राप्त करवाई है। वैसे तो इसकी सभी बातों को जानना जरुरी है लेकिन गेम को कैसे खेलना है यह जानना बहुत ही ज्यादा जरुरी हो जाता है। आपको रजिस्टर करते ही मेरे रेफेरल कोड द्वारा 100 रुपये मिल गए होंगे।

अब हम उसी 100 रुपये से गेम की शुरुवात कर सकते हैं। यह कैसे होगा हम आपको पूरी जानकारी देंगे। आप बस इसे पूरा पड़ते रहे। सबसे पहले आप को app खोलते ही होमपेज दिखेगा जहाँ आप देख पाएंगे कौन-कौन से मैच हो रहे हैं। लेकिन दोस्तों सबसे पहले आप अपने प्रोफाइल सेक्शन में जाये।

वहां पर अपनी टीम को एक नाम दें और साथ में आप चाहें तो अपनी इमेज भी लगा सकते हैं। उसके बाद आप को जो रेफेरल अमाउंट मिला है उसे आप my balance ऑप्शन में जाकर देख सकते हैं।

अगर आप के app में बैलेंस नहीं है और आप balance ऐड करना चाहते हैं तो ऐड कॅश में जाएँ और अपने हिसाब से बैलेंस ऐड करले। बैलेंस add करने के लिए कम से कम आपको 100 रुपये ऐड करने पड़ेंगे और उसके ऊपर आप कितना भी add कर सकते हो।

अगर आप और भी पैसा कमाना चाहते हो तो आप भी इस app को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो। अगर आपका दोस्त सफलतापूर्वक app को इनस्टॉल करके रजिस्टर कर लेता है तो उसे और आप दोनों को 100 रुपये मिल जायेंगे। जिसे आप अगले मैच में इस्तेमाल कर सकते हो।

इस App में प्लेयर्स को पॉइंट्स मिलते है। पॉइंट्स मिलने के लिए इसमें अलग-अलग केटेगरी होती है बैटिंग, बॉलिंग,फील्डिंग आदि आदि। मैं आपको यहाँ भी स्क्रीन शॉट्स के माध्यम से पॉइंट टेबल भी दिखा रहा हूँ।

इसके साथ-साथ यहाँ इकॉनमी रेट पॉइंट्स भी होते है और स्ट्राइक रेट पॉइंट्स भी होते हैं। इन पॉइंट्स के हिसाब से आपके वर्चुअल प्लेयर्स जीतते हैं जिससे आपको पैसा मिलता है अगर आप अच्छी Ranking पाते हैं तभी पैसा मिलता है।

दोस्तों हमने यहाँ पर आपको पूरा पॉइंट्स टेबल समझाया है जिससे आपको समझ आ सके की किस तरह से आप अपनी रैंकिंग पहले नंबर पर ला सकते हो। आपके खेल ज्ञान के कारण आप यहाँ पर आसानी से पैसा कमा सकते हो। इसके लिए आपको अनेक तरह की जानकारी भी हासिल करनी होगी।

जैसे की आज आईपीएल का मैच होगा तो मैच होने से पहले आपको यह सब देखना होगा की आज मैच में कौन-कौन से प्लेयर्स खेलेंगे और मैच कहाँ होने वाला है। आप कोशिश करें की आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिल सके क्यूंकि जब आपके पास पूरी जानकारी होगी तो आपके जीतने के चान्सेस भी ज्यादा बड़ जायेंगे।

जिस भी गेम में आप लीग ज्वाइन करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको उस गेम को ज्वाइन करने से पहले तरह-तरह की जानकारी को एकत्र करना होगा। जानकारी को एकत्र करने के लिए आप यूट्यूब पर गेम्स से सम्बंधित चैनल को देख सकते हो और cricinfo से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

ज्यादा जानकारी को एकत्र करने से आप मैच को अच्छे से समझ सकते हो और खेलने वाले प्लेयर्स को भी अच्छे से सेलेक्ट कर सकते हो। अगर आप गेम खेलने के प्रेमी है तो यह app आपके लिए बहुत बेहतर साबित हो सकता है। बशर्ते आप को अच्छे से टीम बनानी होगी, जितना पॉइंट्स आपको ज्यादा मिलेंगे उसके हिसाब से आपकी रैंकिंग भी आएगी और आपके चान्सेस ज्यादा हो जायेंगे जीतने के।

Dream11 me Contest Kaise Join kare ?

दोस्तों अब हम जानेंगे की कांटेस्ट कैसे ज्वाइन करना है। अब आप सबसे पहले app ओपन करते ही होमपेज पर आ जायेंगे। जहाँ आपको तरह-तरह के कांटेस्ट दिखेंगे जिसमे कांटेस्ट को ज्वाइन करने के लिए entry fee भी सामने लिखी मिलेगी। जब आपकी टीम का नाम बन जाये तो आप अपने हिसाब से किसी भी कांटेस्ट लीग को ज्वाइन कर सकते हो।

ज्वाइन करने के लिए आप कांटेस्ट लीग पर क्लिक करो और अब आपके सामने आपकी टीम बनाने के लिए प्लेयर्स आ जायेंगे जिसे आपको चुनना होगा। उदाहरण -आज मैच है DC और SRH का तो इन दोनों टीमों को प्लेयर्स को सलेक्ट करके आपको अपनी एक टीम बनानी होगी जिसमे सिर्फ 11 प्लेयर्स को सेलेक्ट करना पड़ेगा।

प्लेयर्स सलेक्ट करने के लिए आपको 100 points मिलेंगे। इन्हीं 100 पॉइंट्स में से आपको 11 खिलाडियों को सेलेक्ट करना होगा। जिसमे 1 विकेट कीपर ,4 बैट्समैन ,3 आल राउंडर और 3 बॉलर को सेलेक्ट करना होगा। इस तरह से आप अपनी एक वर्चुअल टीम रेडी कर सकते हो। जैसे-जैसे रियल प्लेयर्स रन बनाएंगे वैसे ही आपके पॉइंट्स बडेंगे।

जब आपके 11 खिलाडी सेलेक्ट हो जाये तो आपको उन 11 खिलाडियों में से 1 कप्तान और 1 वाईस कप्तान भी सेलेक्ट करना होगा। यह सब हो जाने के बाद आप इस app में गेम को विर्तुअली देख सकते हैं। अब आप पूरी तरह से इस app के साथ गेम खेलने के लिए तैयार हैं।

ड्रीम 11 का महत्व

Dream11 एप्लिकेशन का महत्व समझने के लिए हमें इसके उपयोग के पीछे बसने वाली विशेषताओं को समझना आवश्यक है। यहां हम Dream11 की प्रमुख महत्वपूर्ण बातें देखेंगे जो इसे खेल प्रेमियों के बीच एक विशेष ऐप्लिकेशन बनाती है।

  1. रंगीनता और सुविधा: Dream11 खेल प्रेमियों के लिए एक आसान और सुविधाजनक ऐप है। इसके माध्यम से उपयोगकर्ता वर्चुअल टीम बना सकते हैं, प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं और अपने स्कोर को किसी भी समय और कहीं भी ट्रैक कर सकते हैं। इसे भौतिक गेमिंग सेंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं होती है और न ही पारंपरिक खेल प्रेम के साधनों पर निर्भरता। Dream11 ऐप की पहुंच और सुविधा ने इसे सभी उम्र के खेल प्रेमियों के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बना दिया है।
  2. गहरा संलग्नता: Dream11 ने दर्शकों को उनके पसंदीदा खेलों के साथ एक नई संलग्नता का मार्ग प्रदान किया है।

यह भी जाने – गूगल से पैसे कैसे कमाएं ?
यह भी जाने – MPL app से पैसे कैसे कमाएं ?

आखरी शब्द

दोस्तों आज हमने इस लेख के माध्यम से बहुत सी जानकारियां प्राप्त की है जैसे की dream11 kaise download kare , dream11 owner Kaun hai , dream11 me register kaise kare, dream 11 kya hai and isse paise kaise kamaye, Dream11 me Contest Kaise Join kare आदि।

आशा करते हैं की आपको इस लेख के माध्यम से बहुत सारी जानकारियां प्राप्त हो गयी होंगी। फिर भी आप कोई भी प्रश्न करना चाहते हैं तो हमे contact us पेज में जाकर भी कांटेक्ट कर सकते हैं।

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप हमे Comment box में कमेंट करके बता सकते हैं। दोस्तों आप अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। हमे फॉलो करने के लिए आप हमारे दिए गए Social Links पर क्लिक करें।

धन्यवाद !

1 thought on “Dream 11 Kya hai and isse paise kaise kamaye ?”

Leave a Comment