Google Admob Kya Hai

नमस्कार दोस्तों, आज हम Google Admob kya hai जानेंगे क्यूंकि बहुत से लोग गूगल एडमॉब के बारे में सर्च करते रहते हैं। इसलिए आज हम अपने इस लेख के माध्यम से गूगल एडमॉब से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी लोगो तक पहुंचाएंगे। बहुत से लोग हैं जिनके खुद के मोबाइल apps हैं, लेकिन उनको गूगल एडमॉब से संबधित जानकारी नहीं मिल पा रही है। उन लोगो के लिए यह लेख बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा क्यूंकि हम अपने इस लेख में संपूर्ण जानकारी देंगे।

वैसे तो Google Admob एकदम Google Adsense की तरह ही होता है लेकिन दोनों के लिए रजिस्टर करने के तरीके अलग हैं और इस्तेमाल करने के तरीके भी अलग है। चलिए सबसे पहले हम जान लेते हैं Google Admob kya hai और Google Adsense की जानकारी के लिए आप इस Link पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं।

 

Google Admob kya hai/Google Admob in hindi

Google एडमॉब गूगल कम्पनी का ही एक प्रोडक्ट है। जिस तरह से हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर google adsense की सहायता से ad लगाते हैं। उसी तरह से Google Admob की सहायता से हम किसी भी app पर ad लगा सकते हैं। Google Admob की सहायता से आप विज्ञापन लगा सकते हैं, उन विज्ञापन से पैसा भी कमा सकते हैं।

Online Paise कमाने के लिए Google एडमॉब सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। वर्तमान में आपने देखा भी होगा की जब भी हम कोई भी app इस्तेमाल करते हैं तो उसके बीच में कोई न कोई विज्ञापन आता रहता हैं। यह सब मुमकिन हुआ गूगल एडमॉब की सहायता से।

वर्तमान में लोग कोडिंग सीख रहे हैं और अपनी खुद की app भी बना रहे हैं। लेकिन प्रॉपर जानकारी ना होने के कारण अपनी app पर विज्ञापन नहीं लगा पाते हैं। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो गूगल एडमॉब की सहायता से बहुत सारा ऑनलाइन पैसा भी कमा रहे हैं।

दोस्तों आप ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आप भी अपना खुद का एक Mobile App बना सकते हैं और Google Admob की सहायता से app में विज्ञापन लगाके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। आप एक बार खुद अपने मोबाइल की app खोल के देखो उसमे आपको दिख जायेगा कोई न कोई विज्ञापन आते हुए।

Google Admob का इतिहास

गूगल के मार्किट में अनेक प्रोडक्ट्स हैं जो लोगों को बहुत पसंद हैं लेकिन Google Admob गूगल का प्रोडक्ट पहले नहीं हुआ करता था। गूगल एडमॉब को पहले 10 अप्रैल 2006 को Omar Hamoui ने बनाया था लेकिन बाद गूगल ने उनसे यह प्रोडक्ट 750 मिलियन डॉलर देकर खरीद लिया था। गूगल के द्वारा Google Admob को नवंबर 2009 को ख़रीदा गया था, तबसे यह गूगल के प्रोडक्ट के नाम से प्रसिद्ध हो गया।

Google Admob एक मोबाइल विज्ञापन नेटवर्क कम्पनी है। जिसे app developer द्वारा apps बनवाकर हर तरह की apps पर विज्ञापन लगाया जाता है और उन विज्ञापन से पैसा कमाया जाता है।

जिस तरह से वेबसाइट या ब्लॉग पर adsense की सहायता से विज्ञापन लगाया जाता है और पैसा कमाया जाता है। उसी तरह से तरह-तरह की मोबाइल apps में admob की सहायता से विज्ञापन लगाकर पैसे कमाया जाता है।

 

Google Admob के महत्वपूर्ण तथ्य

  1. एडमॉबका इस्तेमाल वर्तमान में एक मिलियन से ज्यादा app डेवलपर कर रहे हैं। प्रतिदिन हजारों नयी apps बनायीं जाती है और हजारों apps पर google admob लिया जाता है।
  2. गूगलएडमॉब app डेवेलपर्स को वर्ष 2012 July तक5 बिलियन डॉलर से ज्यादा दिया गया था।
  3. Google Admob नेरिकॉर्ड बनाया है और वह रिकॉर्ड Admob CPM Rates का है। वर्ष 2013 से वर्ष 2018 तक admob cpm rates में 200% का इजाफा हुआ है।
  4. प्रतिमहीने तरह-तरह के app डेवलपर गूगल एडमॉब पर विज्ञापन लेने के लिए रजिस्टर करते हैं।
  5. Google एडमॉबपर लगभग 10 लाख प्लस गूगल advertisers हैं जो अपना विज्ञापन चलवाते हैं।

Adword

Google Admob में विज्ञापन के प्रकार 

जिस तरह से गूगल adsense पर विज्ञापन को लिया जाता है ठीक उसी तरह से गूगल एडमॉब पर भी विज्ञापन को लिया जाता है। लेकिन एडमॉब में विज्ञापन मिलते हैं Banner ads में, Interestitial Ads में और Rewards Ads के रूप में और Adsense में विज्ञापन मिलते हैं Links Ads के रूप में।

दोस्तों इस तरह से आप लोग गूगल एडमॉब की सहायता से अपने मोबाइल apps पर विज्ञापन लगा सकते हैं और गूगल adsense की सहायता से अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर भी आप विज्ञापन लगा सकते हैं और बहुत सारा पैसा भी कमा सकते हैं।

दोस्तों अब तक आपको पता लग चुका होगा की Google Admob kya hai और गूगल adsense और एडमॉब में क्या फर्क होता है। चलिए अब हम जान लेते हैं की Admob me Account kaise banaye जाते हैं।

 

Admob me Account kaise banaye ?

एडमॉब में अकाउंट बनाने के लिए आप के पास लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी है। एडमॉब में अकाउंट बनाने के लिए Google Admob की official website पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाने के लिए आप इस Link पर क्लिक कर सकते हैं।

  • Link परक्लिक करने के बाद होम पेज ओपन हो जायेगा। अब आप Sign Up ऑप्शन को चुनें
  • अब आपको अपना registered email id को डालना होगा और password भी। अगर आपके पास Gmail Account नहीं है तो आप इस Link पर क्लिक करके नया जीमेल अकाउंट बना सकते हैं।
  • Gmail Account औरPassword भरने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज आएगा जहाँ आपको Terms and Conditions पढ़के tick मार्क लगा के Create Admob Account को सेलेक्ट करना होगा।
  • Create Admob Account ऑप्शनको सेलेक्ट करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। जिसमे आपको App Monitization से जुडी जानकारी के लिए दिखायेगा। आप अगर मैसेज में एडमॉब की सर्विस चाहते हैं तो Yes चुनने अन्यथा No चुनें।
  • अब आप देखेंगे की आपको Google Admob अकाउंट पूरी तरह से create हो चुका है।

यह स्टेप्स फॉलो करके आप आसानी से अपना Google Admob अकाउंट बहुत ही आसानी से बना सकते हैं।आपको अबतक समझ आ चुका होगा की Google Admob kya hai और किस तरह से काम करता है चलिए अब हम जानेंगे Admob कैसे इस्तेमाल किया जाता है।

 

Admob ka Istemal kaise Kare ?

दोस्तों गूगल Admob का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले कुछ चीज़ों का आपके पास होना अति आवश्यक है। जैसे की आपके पास खुद का एक mobile app होना चाहिए जिस पर आप एडमॉब के विज्ञापन लगा सके।

अगर आपके पास आपका कोई भी app नहीं है तो आप सबसे पहले अपना एक app बनाये। App बनाने के लिए आप अपने हिसाब से केटेगरी को चुन सकते हैं।

जब App पूरी तरह से तैयार हो जाये तो आप app को apple स्टोर या playstore पर पब्लिश भी करवा ले। ऐसे करने से लोगों तक आपका app पहुँच जायेगा और जब आप एडमॉब की सहायता से app पर विज्ञापन लगवा लेंगे तो आप आसानी से बहुत सारा पैसा भी कमा लेंगे।

AdMob Ad Unit Kaise Create Kare ?

दोस्तों जिस तरह से गूगल adsense में विज्ञापन लगाने से पहले विज्ञापन के प्रकार को चुनना पड़ता है।विज्ञापन जैसे की banner में, Native में, आदि। यह सब होने के बाद ही Ad Code Generate होता है।

ठीक उसी तरह से Mobile App में विज्ञापन लगाने के लिए भी विज्ञापन के प्रकार को चुनना पड़ता है। जैसे की Banner, Interestitial, Native आदि। तब जाकर एडमॉब में भी Ad Code Generate होता है और विज्ञापन लग पाता है।

दोस्तों अबतक हमने Google Admob kya hai और उससे सम्बंधित अनेक जानकारी हासिल करली है लेकिन अब हम सबसे महत्वपूर्ण बात को भी विस्तार से जानेंगे और वो है की Google Admob se paise kaise kamaye जाते हैं।

Google Admob se paise kaise kamaye ?

दोस्तों इंटरनेट पर पैसे कमाने के लिए हजारों तरीके हैं लेकिन सभी तरीकों में सबसे बेहतरीन तरीका है Google Admob से पैसे कमाने का। चलिए हम जान लेते हैं की किस तरह से आप Google Admob से घर बैठे बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

जब भी आप playstore पर किसी भी app को डाउनलोड करने के लिए गए होंगे और वहाँ आपने बहुत से apps फ्री में देखे होंगे। लेकिन कुछ apps ऐसे भी देखें होंगे जिनको डाउनलोड करने के लिए pay करना पड़ता है। जिन apps के लिए pay करना पड़ता है आप google admob की सहायता से उस तरह की apps में अपनी साधारण app को बदल पाएंगे।

Google Admob से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी एक app बनानी होगी और उसे Play Store पर पब्लिश भी करना होगा। जब आपकी app को लोग ज्यादा से ज्यादा डाउनलोड करेंगे तो आपकी App फेमस हो जाएगी।

App को play स्टोर पर पब्लिश करने के बाद आप app को AdMob Ad Network से मोनेटाइज कर सकते हैं और बहुत सारा पैसा भी कमा सकते हैं।

जब आपकी app मोनेटाइज हो जाएगी तो App पर विज्ञापन दिखने शुरू हो जायेंगे। जब कोई भी व्यक्ति आपके App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करेगा और इस्तेमाल करेगा तो आपकी app में विज्ञापन भी दिखेंगे। जब भी आपकी app पर लोग विज्ञापन देखेंगे तब जाकर आपको पैसा मिलेगा और जिसे बाद में आप अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

जितना ज्यादा लोगों द्वारा आपके app को डाउनलोड किया जायेगा उतना ज्यादा admob income आपका बनता रहेगा। अर्थात आपका पैसा बड़ता रहेगा जिसे आप बाद में कहीं भी खर्च कर सकते हैं।

जिन लोगों को कोडिंग का ज्ञान हो तो वह अपनी खुद की एक App बना सकते है और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।वर्तमान में coding सीखने का चलन है और बहुत से इंस्टिट्यूट कोडिंग सिखा भी रहे हैं। जैसे की वर्तमान में सबसे ज्यादा कोडिंग सिखाने के लिए फेमस है Whitehat Jr.

 

यह भी पढ़े –Facebook se Paise Kaise Kamaye ? / Full Guide in Hindi

यह भी पढ़े –Online Paise Kaise Kamaye / Paise Kaise Kamaye

यह भी पढ़े –WhatsApp se Paise Kaise Kamaye in Hindi

 

अंतिम शब्द

आज हमने Google Admob kya hai जाना है और एडमॉब से सम्बंधित विभिन जानकारियों को भी प्राप्त किया है।वर्तमान में Mobile App का बिज़नेस बहुत चर्चा में हैं। जिसे देखिए App Developer बनने की सोच रहा है ,अगर आप एक app developer हैं और बहुत सारा पैसा कामना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए dream come true की तरह से हो सकता हैं।

लेकिन यह निर्भर आप पर भी करता है क्यूंकि आपको ही मेहनत करनी होगी। हम सदैव आपकी सहायता के लिए रहेंगे। दोस्तों उम्मीद करते हैं की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। फिर भी कोई भी प्रश्न करना चाहते हैं तो हमे comment box में पूछ सकते हैं। अगर आप पर्सनली बात करना चाहते हैं तो हमे Contact Us पेज में जाकर मैसेज भेज सकते हैं।

अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमे फॉलो करने के लिए दिए गए सोशल लिंक्स पर जरूर क्लिक करें।दोस्तों हम टीम में काम करते हैं और Content Writing Services भी प्रोवाइड करवाते हैं। Contact us for More Information

 

3 thoughts on “Google Admob Kya Hai”

Leave a Comment