Google se Paise Kaise Kamaye ?

नमस्कार दोस्तों आज हम बहुत ही चर्चित गूगल के बारे में बात करने वाले हैं और हम आज जानेंगे की google se paise kaise kamaye के विभिन तरीकों के बारे में।

दुनिया भर में गूगल का नाम कौन नहीं जानता है ऐसा पूछना भी गलत होगा क्यूंकि गूगल वर्तमान में बच्चे से लेकर बड़े तक सबके साथ पूरी तरह से जुड़ चुका है।

जब बच्चो को स्कूल के प्रोजेक्ट्स के लिए सामग्री इकठ्ठा करनी हो तो गूगल। वैसे ही बड़ों को कुछ जवाब ढूंढ़ना हो तो google , गूगल दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन है। वर्तमान समय में दुनिया इंटरनेट पर आश्रित हो चुकी है और आने वाले समय में इंटरनेट का इस्तेमाल सबसे ज्यादा बड़ने वाला है।

इसी को देखते हुए दिन प्रतिदिन गूगल अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को मार्किट में बड़ाता चला जा रहा है। अर्थात अपने प्रोडक्ट्स की लिस्ट में अपने प्रोडक्ट्स को ऐड करता चला जा रहा है। वैसे तो दुनिया भर में गूगल ने अपने अनेक प्रोडक्ट्स को मार्किट में ला रखा है। जो लोगों के लिए बहुत फायदे मंद साबित हो रहे हैं।

सबसे पहले गूगल गणितीय शब्द “googol” के नाम से जाना जाता था। गूगल एक बहुत ही प्रसिद्ध गूगल लीडिंग सर्च इंजन है। दोस्तों गूगल की आश्चर्य चकित करने वाली बात यह है की गूगल दुनिया भर में 380 मिलियन से ज्यादा लोगों की audience को अपनी ओर आकर्षित करता है और गूगल अपने यूजर को 35 से ज्यादा भाषाओँ में सर्च रिजल्ट्स प्रदान करता है।

इंटरनेट मार्किट में सबसे ज्यादा yahoo का नाम छाया रहता था, क्यूंकि वह उस ज़माने का राजा हुआ करता था। अर्थात इंटरनेट मार्किट में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हुआ करता था। लेकिन दोस्तों जबसे इंटरनेट की दुनिया में गूगल ने कदम रखा तबसे लोग गूगल को पसंद करते गए और धीरे-धीरे गूगल yahoo को पीछे छोड़कर आगे निकल गया।

वर्तमान समय में गूगल सबसे बेहतर सर्च इंजन है जहाँ प्रतिदिन करोड़ों लोगों द्वारा अपने जवाब को ढूंढा जाता है। गूगल जब खुद लोगों की जिंदगी के साथ जुड़ गया तो धीरे-धीरे उसने अपने प्रोडक्ट्स को मार्किट में लाना शुरू कर दिया। गूगल के प्रोडक्ट्स को यूजर भी बहुत ज्यादा पसंद करते हैं, क्यूंकि गूगल के प्रोडक्ट्स में दम होता है और गूगल ने लोगों की जिंदगियों को सरल भी बना दिया है।

पहले के समय में yahoo के साथ माइक्रोसॉफ्ट कंपनी थी जो हमेशा अपनी सर्विसेज को डेवेलोप करती रहती थी ताकि गूगल से आगे निकल सके। लेकिन yaaho के लिए यह एक मात्र सपना बनके रह गया। क्यूंकि आज भी लोग yahoo से ज्यादा गूगल को ही पसंद करते हैं।

दोस्तों अपनी गुडविल बने रहने के लिए Yahoo भी कुछ न कुछ updations मार्किट में लाने की कोशिश करते रहते हैं। लेकिन गूगल की बेहतरीन परफॉरमेंस की वजह से सभी गूगल के साथ जुड़े रहते हैं।आज का लेख google se paise kaise kamaye के ऊपर है तो अब हम आपके साथ अनेक तरीकों के बारे में जानेंगे जिससे आप आसानी से गूगल से पैसा कमा पाओगे।

Google se Paise kaise kamaye ?

गूगल से पैसे कमाने के तरीके तो बहुत हैं लेकिन दोस्तों मैं आपको उन्ही तरीकों के बारे में बताऊंगा जो सबसे बेहतरीन साबित होंगे। वैसे तो इंटरनेट की दुनिया में गूगल का नाम सबसे ऊपर आता है क्यूंकि हर दिन करोड़ों लोगों द्वारा गूगल पर अपने सवाल की खोज की जाती है। गूगल का सर्वर भी बहुत ही आसानी से लोगों का सवाल समझके उनके सामने उत्तर लाता है।

पैसे कमाने के मामले में भी गूगल टॉप पर है क्यूंकि गूगल पर पैसे कमाने के हज़ारों तरीके मिलेंगे। लेकिन उनमे से कुछ होंगे ईमेल मार्केटिंग के बारे में, फोटो सेल करके पैसे कमाने के बारे में आदि। गूगल के माध्यम से बहुत से लोगों को उनकी जिंदगी में सफलता प्राप्त हुयी है। जिसका श्रेय पूरा गूगल को जाता है।

दोस्तों आप सही जगह पर आये हैं जहाँ आपको google se paise kaise kamaye की विभिन तरीकों के बारे में विस्तार से बताया जायेगा। क्यूंकि हम भी चाहेंगे की आपके सपने पूरे हो सके और आप भी सफलता प्राप्त कर सके। दोस्तों हम वही जानकारी आप तक पहुँचाते हैं जो आपके हित के लिए होती है।

दोस्तों खुद पर आजमाए अर्थात जिन काम को हम कर चुके हैं और जिनकी जानकारी हमे होती है। उसी की जानकारी हम आपको देंगे जो आसानी से समझ भी आ जाएगी।

लेकिन कुछ भी बताने से पहले मैं आपको सबसे जरुरी चीज़ यह बताना चाहूंगा की गूगल या इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आपके अंदर धैर्य होना अति आवश्यक है क्यूंकि गूगल से तुरंत पैसे नहीं कमाए जा सकते हैं। इसके लिए थोड़ा समय भी लग सकता है परन्तु अगर आप कड़ी मेहनत करते है तो शायद आप जल्दी सफलता पा सके।

बहुत से लोग हैं जो गूगल से प्रतिदिन के 100$ से लेकर 150$ तक आराम से कमा लेते हैं। लेकिन जो लोग नए हैं उन्हें थोड़ा सा समय लग सकता है। वो लोग इस लेख को पूरा पढ़े ताकि वो समझ सके की किस तरह से गूगल से पैसा कमाया जाता है। चलिए अब हम गूगल से पैसे कमाने के विभिन तरीको को बारे में जान लेते हैं।

First Step-YouTube

(Google se Paise Kaise Kamaye)

गूगल से पैसे कमाने का पहला तरीका यूट्यूब है। दोस्तों आप यूट्यूब के माध्यम से बहुत जल्द ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हो। वर्तमान में आपने देखा ही होगा की हर दिन कोई न कोई नया YouTuber सामने आ रहा है और अपनी वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर रहा है।

पैसे कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका है क्यूंकि आपने अगर कोई भी वायरल हो जाने वाला वीडियो बना दिया तो आप बहुत जल्द फेमस हो जाते है और पैसे आने भी शुरू हो जाते हैं। यूट्यूब आज के समय का सबसे बेहतरीन और सक्सेस पाने वाला तरीका है।

यूट्यूब के माध्यम से आपके साथ दो चीज़ें होंगी जैसे की आप पैसा तो कमाओगे और हर जगह अपना नाम भी बना पाओगे। पहले आप दूसरे यूटूबेर से ऑटोग्राफ लिया करते थे लेकिन यूट्यूब पर फेमस होने के बाद आप ऑटोग्राफ दिया करोगे।

YouTube पर आप Prank वीडियो बना सकते हो या अपना व्लॉग,यह दोनों इसलिए बोला क्यूंकि इनके अंदर बनने वाले वीडियोस बहुत जल्दी वायरल हो जाते हैं और फेमस भी हो जाते हैं। जैसे की यह चैनल Rits Dhawan .

google se paise kaise kamaye

YouTube channel banane ke liye jaruri steps

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके पास लैपटॉप या एक स्मार्टफोन होना चाहिए। जिससे आप वीडियोस बनाकर अपलोड कर सको। लेकिन दोस्तों अगर आप चाहते हैं की यूट्यूब पर आपको जल्दी से सक्सेस मिले तो आप जब भी अपना यूट्यूब चैनल बनाये तो अपने चैनल का नाम भी आकर्षित करने वाला रखे। जिससे लोगों को आपके चैनल के नाम से ही समझ आ जाये की कुछ तो बात है।

YouTube channel बनाने के लिए पहले आप यह चयन करे की आपको किस तरह के कंटेंट पर वीडियोस बनाना है। अगर आप आईडिया लेना चाहते हैं तो मैं आपको अपना उदाहरण दे देता हूँ।

जैसे हमारे चैनल का नाम techsamjho है। तो दोस्तों आपको techsamjho नाम से समझ आ ही गया होगा की इस चैनल पर टेक्नोलॉजी से सम्बंधित कंटेंट मिलेगा। अगर कोई भी व्यक्ति टेक्नोलॉजी का दीवाना है तो वो इस चैनल पर जरूर जाकर देखेगा।

उसी तरह से आपको भी इसका विशेष ध्यान देना होगा। जिस भी कंटेंट पर आप वीडियो बनाये उसे अपने चैनल पर अपलोड करें और लोगों तक पहुंचाए। वर्तमान में यूट्यूब पर आप बहुत जल्द सफलता पा सकते हो बशर्ते आपका content quality वाला होना चाहिए। अब हम जान लेते हैं की यूट्यूब चैनल कैसे बनाये ?

YouTube Channel Kaise Banaye ?

अगर आपने यह तय कर लिया हो की किस तरह के कंटेंट पर आपको वीडियोस बनानी है तो अब आप उससे सम्बंधित चैनल का नाम रख दें। और एक हफ्ते में दो या तीन वीडियोस को बनाकर अपलोड करें।

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आप यूट्यूब app पर जाये और अपना चैनल बनाये। दोस्तों अगर आपको यूट्यूब चैनल बनाना नहीं आता है तो आप इस Link पर क्लिक करें।
पैसे कमाए YouTube से – जब आपका चैनल पूरी तरह से तैयार हो जाये तो आप उसमे Google Adsense के साथ monitize करवा ले। ताकि आप अपनी वीडियोस के माध्यम से पैसा कमा पाए।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको गूगल adsense के साथ मॉनिटीज़ करना बहुत जरुरी होता है और दूसरा आप स्पोन्शिप एड्स करके भी यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। Google adsense क्या है जानने के लिए इस Link पर क्लिक करें।

Second Step-Blogging 

(Google se Paise Kaise Kamaye)

दोस्तों ब्लॉग्गिंग करके भी आप हर दिन का हज़ारों रुपये कमा सकते हो। ब्लॉग्गिंग हमेशा सबसे बेहतरीन तरीका रहा है गूगल से पैसे कमाने का। ब्लॉग्गिंग तो सालों से चलती आ रही है लेकिन वर्तमान में हिंदी ब्लॉग्गिंग पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है क्यूंकि इंग्लिश वाले ब्लॉगर जितने आने थे आ चुके अब हिंदी ब्लॉगर की बारी है।

दोस्तों अगर आपको इंग्लिश नहीं भी आती है तो आप कतई ना घबराये आने वाले सालों में हिंदी ब्लॉगर ऊपर उठ के आने वाले हैं। अगर आप काफी समय से ब्लॉग्गिंग के साथ जुड़ने की सोच रहे हैं तो आप बस अपना काम शुरू करदो। सफलता बहुत जल्द आपको प्राप्त होने वाली है। लेकिन दोस्तों सफलता पानी है तो मेहनत भी आपको ही करनी पड़ेगी।

गूगल से पैसे कमाने के लिए सदैव धैर्य की आवश्यकता होती है इसलिए अगर धैर्य के साथ आपने अपना ब्लॉग बनाकर काम शुरू कर दिया तो आप अपने सारे सपने पूरे कर पाएंगे।
Blog बनाने के लिए आप सबसे ज्यादा फेमस wordpress का सहारा ले सकते हैं। यह एक फ्री प्लेटफॉर्म है जहाँ आपको किसी भी तरह की फीस देने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन हाँ आप अपना डोमेन खरीदोगे तो आपको दूसरे वेबसाइट पर डोमेन का पैसा देना पड़ेगा। आप चाहें तो फ्री wordpress में वेबसाइट बना के ब्लॉग्गिंग की शुरुवात कर सकते हैं।

दोस्तों आपको पता हो तो एक वेबसाइट बनाने के लिए हज़ारों रुपये का खर्चा भी आ सकता है अगर आप बाहर से वेबसाइट बनवाते हैं तो। लेकिन अगर आप गूगल में जाकर वर्डप्रेस में अपनी वेबसाइट खुद बनाते हैं तो आपके लिए एकदम फ्री होता है।

वेबसाइट बनाने के बाद आप हर दिन अपना एक आर्टिकल को पोस्ट करें। एक महत्वपूर्ण बात यह है की पहले आप यह तय करले की कौन से niche पर आपको ब्लॉग बनाना है। Niche मतलब आपको अपनी वेबसाइट कौन से केटेगरी पर बनानी है। जैसे टेक्नोलॉजी ,एजुकेशन ,हेल्थ आदि।

इसका चयन करने के बाद आप अपनी वेबसाइट बनाये। क्यूंकि जिस चीज़ में आपका इंटरेस्ट होगा तो उस काम को आप बड़े मज़े से कर पाओगे। अगर उस चीज़ में इंटरेस्ट नहीं होगा और आपने ऐसे ही सोच लिया तो कुछ दिन बाद आपका मन भर जायेगा।

अगर आपको थोड़ा सा भी ज्ञान हो तो आपने देखा होगा की इस समय कितने सारे ब्लोग्गेर्स सामने निकल कर आ रहे हैं। जो प्रतिदिन के 50$ से लेकर 100$ तक कमा रहे हैं। उनके लिए यह किसी सपने से कम नहीं होता है।

ब्लॉग्गिंग करने के लिए किसी भी तरह का age क्राइटेरिया नहीं होता। आपका मन अगर करने का है तो आप कभी भी ब्लॉग्गिंग की शुरुवात कर सकते हैं। गूगल पर ब्लॉग बनाने के लिए अनेक प्लेटफॉर्म होंगे लेकिन जो सबसे ज्यादा फेमस हैं वो है blogger और WordPress . यह दोनों plateform पूरी तरह से फ्री हैं।

इन दोनों प्लेटफॉर्म पर आप आसानी से अपने ब्लॉग को बना सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। दोस्तों अब हम जान लेते हैं की फ्री ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।

आप हर दिन आर्टिकल्स को पोस्ट करें जब आपके वेबसाइट पर बहुत सारे आर्टिकल्स हो जाये तो आप अपनी वेबसाइट को मॉनिटीज़ करवा ले। ब्लॉग पर पैसे कमाने के लिए गूगल अपने ही प्रोडक्ट को इस्तेमाल करवाता है और वो google adsense जिससे आपको प्रतिदिन income होती है।

पैसे कमाने के लिए आप अपने वेबसाइट पर तरह-तरह के एड्स भी लगा सकते हो जिसके बदले में भी आपको पैसा मिल सकता है। एड्स हो सकते हैं टेक्स्ट में ,इमेजेज और वीडियोस में भी। जब भी कोई व्यक्ति जो आपकी वेबसाइट पर आएगा और आपके द्वारा लगाए एड्स पर क्लिक करेगा तो उसके बदले में आपको अच्छा खासा पैसा मिलेगा।

कभी-कभी तो आपको sponsored ads भी मिल जाया करेंगे। जिनको प्रमोट करने पर आपको कमीशन मिलेगा। सबसे अच्छी बात तो यह है की आप अपने हिसाब से कमीशन चार्ज कर सकते हो Sponsored Ads लगाने के लिए।

अपनी वेबसाइट पर एफिलिएट मार्केटिंग करके भी आप आराम से पैसा कमा सकते है। एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये हजारों लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं। अगर आप अपनी वेबसाइट बना के या ब्लॉग्गिंग करके ये सब करेंगे तो आप भी जल्दी से अमीर बन जायेंगे।

Third Step- Google Admob

(Google se Paise Kaise Kamaye)

दोस्तों गूगल से पैसे कमाने का तीसरा तरीका गूगल admob द्वारा है, क्यूंकि यह भी गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। गूगल का यह प्रोडक्ट वर्तमान में लोगों को पैसे कमाने के लिए बहुत ज्यादा सहायता कर रहा है। वैसे तो दोस्तों Google Admob की शुरुवात Omar Hamoui के द्वारा अप्रैल 2006 में हुयी थी।

गूगल admob गूगल की तरह ही ऑनलाइन विज्ञापन कंपनी में से एक है। जो गूगल adsense की तरह ही पैसा कमाने में सहायता करती है। असल में यह admob विज्ञापन को लगवाने में सहायता करती है।

गूगल एडमॉब की सहायता से कोई भी व्यक्ति जो अपनी apps बनवाता है और उस पर कोई भी विज्ञापन लगवाता है तो उसमे google एडमॉब ही काम करती है।

Google Admob की सहायता से Apps developers अपने android apps या ios apps पर विज्ञापन को दिखाकर पैसे कमाने का काम करते हैं। दोस्तों आप लोग बहुत सी apps इस्तेमाल करते होंगे जिसमे आपने देखा होगा की बार-बार कोई ना कोई विज्ञापन आपके सामने आ जाता है। वह सब admob द्वारा ही लगाए जाते हैं।

इन विज्ञापन पर जो भी व्यक्ति क्लिक करेगा तो उसके बदले में Apps मालिक को उसका कमीशन मिलेगा। एक तरह से apps मालिक अपनी app की सहायता से कंपनी का प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं।

वैसे तो यह 2006 में ही आ गया था लेकिन 2009 में आकर गूगल ने इसे $750 में खरीद लिया था। अब यह गूगल का ही प्रोडक्ट बन गया जिसे हम Mobile Advertisement Company भी कह सकते हैं। चलिए दोस्तों अब हम जान लेते हैं की Google Admob अकाउंट कैसे बनाया जाता है।

Google Admob Account Kaise create kare ?

दोस्तों गूगल admob अकाउंट बनाने के लिए आपके पास खुद का एक app होना चाहिए। जिस पर आप admob द्वारा विज्ञापन लगा पाओगे। लेकिन दोस्तों अगर आप अपनी चलने वाली एक app बना लेते हो तो वाकई में बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो।

यह एक तरह से adsense के तरह ही होता है फर्क बस इतना होता है की adsense के लिए आपके पास वेबसाइट होने की आवश्यकता है और Admob के लिए आपके पास अपनी एक app की आवश्यकता होती है।

1 – Admob अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको admob की वेबसाइट पर जाना होगा। इस link पर क्लिक करके आप वेबसाइट पर जा सकते हैं।

2 – अब आपको अपनी email id से यहाँ पर लॉगिन करना होगा। और ईमेल id के साथ आपको पासवर्ड भी डालना होगा। email id नहीं है तो आप इस link पर क्लिक करके नया email id बना सकते हैं।

3 – Login हो जाने के बाद आप slidebaar पर क्लिक करें। अब आपको Add your first app ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

4 – Add your first app ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको बताना होगा की आपने app को playstore से या app स्टोर से पब्लिश किया है। जवाब yes ओर no में देना होगा। अपने अनुसार जवाब को भरें।

5 -अगर आप yes सलेक्ट करते हैं तो आपको नए पेज पर search box मिलेगा ,जिसमे आपको अपने App का नाम भरना होगा ताकि आपका app search हो सके।

6 – अब आपको अपना App सर्च बॉक्स में मिल गया होगा। उस पर Add बटन दिखेगा जहाँ आपको क्लिक करना होगा ताकि आप अपना app admob में ऐड कर सके।

7 – अब आप देखेंगे की आपका admob पर अकाउंट create हो चुका है। अब आप अपनी app के हिसाब से एड्स को लगा सकते हैं। एड्स लगाने के बाद सभी को आपके एड्स दिखने लग जायेंगे।
google earning

Fourth Step-Google Adsense

(Google se Paise Kaise Kamaye)

दोस्तों गूगल adsense के माध्यम से भी आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हो। यह बहुत ही बेहतरीन तरीका है जिससे यूटूबेर ,ब्लॉगर ,कंटेंट राइटर आदि पैसा कमा रहे हैं। वास्तव में तो यह गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जो एक विज्ञापन कंपनी है।

Google Adsense के माध्यम से ब्लॉग पर ,यूट्यूब पर लोगों को विज्ञापन लगाने के मौका मिलता है जिससे पैसे कमाया जाता है। गूगल adsense के विज्ञापन कई तरीके के होते हैं जैसे Video Ads , Text ads ,image ads आदि। आपने अक्सर देखा भी होगा की इस तरह के विज्ञापन किसी न किसी वेबसाइट पर लगे रहते हैं।

यूट्यूब पर भी adsense के माध्यम से बहुत सारा पैसा कमाया जा रहा है। वैसे तो Google Adsense का काम अपने विज्ञापन को उन websites, ब्लॉग पर दिखाना होता है जहाँ पर हजारों की संख्या में ट्रैफिक होता है।

गूगल adsense अपने पब्लिशर को CPC(Cost per Click) और CPM(Cost per impression) के हिसाब से कमिशन को देता है। गूगल adsense किसी भी कंपनी से ads लगाने के पैसा लेता है जिससे अपना कमिशन काट के ब्लोगेर को ,यूटूबेर को उनका कमिशन देता है।

Google Adsense के मार्किट में आने से लाखों लोगों को फायदा मिल रहा है। लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट और पैसा मिल रहा है। दोस्तों अगर आप भी कुछ करने की सोच रहे हैं तो जरूर ऐसा काम करें और बहुत सारा पैसा कमाए।

लेकिन इस काम में आने के लिए आपको धैर्य जरूर रखना होगा क्यूंकि इस काम को शुरू करने में तो जरूर समय लगता है। परन्तु जब काम शुरू हो जाता है तो जल्दी रुकता नहीं है।

बस यह सब आपकी मेहनत पर भी निर्भर करता है। अगर आपको लाइफ में सफलता पानी है तो डट कर मेहनत तो करनी ही पड़ेगी। Google adsense की ज्यादा जानकारी के लिए आप इस Link पर क्लिक कर सकते हैं।

यह भी जाने – Google Admob Kya Hai ? Google Admob se Paise Kamaye ?
यह भी जाने – MPL app se paise kaise kamaye ?
 

आखरी शब्द

दोस्तों आज हम आपके सामने Google se Paise Kaise kamaye के बारे में बहुत सारे तरीके या स्टेप्स लेकर आये हैं। जिन्हें हमने विस्तार से आपको समझाने की कोशिश की है। इस लेख के माध्यम से आप विभिन तरीको से ऑनलाइन पैसा कमाना सीख सकते हो।

लेकिन दोस्तों हम हमेशा एक ही बात पर ज्यादा जोर डालते हैं और वो धैर्य शब्द। ये शब्द इसलिए बोलते हैं क्यूंकि ऑनलाइन काम करने के लिए धैर्य बहुत जरुरी होता है क्यूंकि इसमें थोड़ा सा समय लग सकता है लेकिन जब भी यह शुरू होता है तो आप को बहुत सारा पैसा भी देता है।

इसलिए आप इंटरनेट पर या गूगल पर काम करने की सोच रहे हैं तो आप मन बनाकर आये की समय लगता है लगे लेकिन मैं अपना 100% दूंगा।

आप देखना पूरी मेहनत से काम करने पर आपको सफलता ही मिलेगी। आशा करते हैं की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। फिर भी आप कुछ प्रश्न करना चाहते हैं तो हमे comment box में भी पूछ सकते हैं। हमे फॉलो करने के लिए हमारे social links पर जरूर क्लिक करें।

धयवाद !

1 thought on “Google se Paise Kaise Kamaye ?”

Leave a Comment