Jio game se paise kaise kamaye ?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपके अपने टैक ब्लॉग पर। आज हम बहुत ही मजेदार टॉपिक पर बात करने वाले हैं और वो jio game se paise kaise kamaye के तरीके के बारे में। जहाँ से आप आराम से घर बैठे jio game khelkar paise kama सकते हैं और रिवार्ड्स भी जीत सकते हो। जैसे की आपको पता ही होगा की हर साल आईपीएल की कितनी धूम रहती है।

हर कोई आईपीएल मैच का दीवाना होता है। इसी बात को देखते हुए जिओ भी अपने यूजर के लिए घर बैठे आईपीएल खेलने का मौका लाया है। आप आईपीएल खेलते-खेलते पैसे और रिवार्ड्स को भी जीत सकते हो।

जिओ ने अपने यूजर के लिए हर वो कदम उठाये हैं जो किसी दूसरी कंपनी ने नहीं उठाये हैं। आपने शुरू से ही जिओ को हर बेनिफिट्स अपने यूजर को देते हुए देखा होगा।

लेकिन इस बार जिओ के द्वारा लाया गया यह बेनिफिट सबसे बेहतर होगा क्यूंकि इस बेनिफिट का नाम है जिओ क्रिकेट/खेल। अर्थात इसके माध्यम से आप घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से jio games खेलकर पैसा कमा पाएंगे।

दोस्तों जिओ ने २ साल तक अपने यूजर के लिए अपनी सर्विसेज को पूरी तरह से फ्री किया हुआ था। जिसमें आपको कालिंग ,मेसेजस,डाटा आदि पूरी तरह से फ्री में दिया जाता था। जो की आज तक किसी भी दूसरी कंपनी ने ऐसा काम नहीं किया।

आप चाहें तो जिओ के दुवारा दिए हुए jio games se paise kaise kamaye के बारे में जान कर पैसे कमा सकते हो और साथ में बहुत से तरह के रिवार्ड्स बेनिफिट्स भी जीत सकते हो।

चलिए अब जान लेते हैं की आखिर jio games se paise kaise kamaye जा सकते हैं। अगर आप पैसे कमाने के बारे में सर्च कर रहे थे तो यह लेख आपके लिए ही है।

jio game se paise kaise kamaye

Jio Games Kya Hai ?

दोस्तों आज हम जानेंगे की जिओ गेम्स क्या है और इसे कैसे खेला जाता है। आईपीएल के दीवानों के लिए यह लेख बहुत ही जरुरी है क्यूंकि जिओ आपको लाइव आईपीएल स्कोर भी देखने का मौका देता है। जहाँ आप एक साथ कई तरह के कार्य कर सकते हो।

इस वर्ष तो JIO ने जिओ सिनेमा app पर आईपीएल मैच देखने का भी मौका दिया है वो भी एकदम फ्री में। जैसे की आप लाइव स्कोर देख सकते हो ,प्रेडिक्शन कर कर सकते हो और साथ में बहुत सारे रिवार्ड्स और पैसे भी कमा सकते हो।

जिओ गेम्स को खेलने के लिए आपको my jio app को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा। जिओ गेम्स केवल जिओ के app यूजर के लिए ही अवेलेबल रहेगा क्यूंकि इस गेम्स को सिर्फ my jio app में खेला जा सकता है। Jio cricket से बहुत से लोग तरह के रिवार्ड्स और पॉइंट्स भी जीत रहे हैं।

 

My Jio App kaise Download kare ?

My jio App को डाउनलोड करने के लिए आप playstore पर भी जा सकते हो। इस गेम को खेलने के लिए। इस app को आपके मोबाइल में होना जरुरी होता है।

अब आपको अपने जिओ नंबर से my jio app में लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के लिए आपको अपना जिओ नंबर डालना होगा और otp verify करवाना होगा।

अब आप देखेंगे की आपका my jio app लॉगिन हो चुका है। अब आप बहुत ही आसानी से jio क्रिकेट गेम को खेल पाएंगे। दोस्तों my jio app के कुछ और फायदे भी बताना चाहेंगे।

My jio app के माध्यम से आप अपना जिओ नंबर भी रिचार्ज कर सकते हो और बदले में आपको रिवार्ड्स भी मिलते हैं। इस app के माध्यम से आप जिओ म्यूजिक का भी मज़ा ले सकते हो और साथ ही साथ जिओ सिनेमा ,न्यूज़ ,गेम्स आदि का भी मनोरंजन ले सकते हो।

Jio Game se Paise Kaise Kamaye ?

दोस्तों आज हम इसी बात को जानने और आपको बताने के लिए यहाँ आये हैं। जिससे आपको jio गेम्स से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं की जानकारी मिल सके। दोस्तों जिओ गेम्स से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके मोबाइल में my jio app का होना अनिवार्य होगा क्यूंकि इस game को आप इसी app में जाकर खेल सकते हो।

अब आपको my jio app को ओपन करना होगा और उसमे आपको Jio Cricket Play Along के नाम से ऑप्शन मिलेगा जिसे आपको सेलेक्ट करना होगा। आईपीएल को जो लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं वो इस लेख को जरूर पढ़े क्यूंकि इस गेम के अंदर आपको आईपीएल से सम्बंधित बहुत सारी जानकारी एक ही जगह पर मिल जाएगी।

अब आप Jio Cricket Play Along सेलेक्ट करने के बाद play now बटन पर क्लिक करें ताकि आपका गेम शुरू हो सके। Play Now बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको लाइव स्कोर भी दिखेगा।

जो प्लेयर्स खेल रहे हैं वो भी दिखेंगे और आप इस पेज में जाकर प्रेडिक्शन लगा सकते हैं। प्रेडिक्शन लगाने के लिए आपको निचे कुछ options मिलेंगे जिन्हें आपको सेलेक्ट करना होगा।

जैसे की आपको यहाँ पर प्रेडिक्ट करना होगा की अगली बॉल पर 1,2,3 रन बनेंगे या 4/6 पड़ेगा या फिर बॉल डॉट रहेगी। इस तरह की प्रेडिक्शन करने को मिलेगा आपको।

इस वर्ष तो आप डायरेक्ट जिओ सिनेमा एप्प के माध्यम से आईपीएल मैच देख भी सकते हैं और हर ओवर में सही जवाब देकर इनाम भी जीत सकते है।

मान लीजिये आपने जो पूरा एक ओवर प्रेडिक्ट किया है और आपकी प्रेडिक्शन सही हो जाती है तो आपको पॉइंट्स मिलेंगे और रिवार्ड्स भी मिलेंगे जिन्हें आप बाद में कन्वर्ट भी कर सकते हैं या अपने मोबाइल नंबर पर रिचार्ज भी कर सकते हैं।

दोस्तों आप राइट साइड ऊपर में प्रोफाइल सेक्शन में जाकर टोटल स्कोर भी चैक कर सकते हो। यहाँ पर आप अपना प्रोफाइल भी बना सकते हो। जिसमे आपको अपना नाम,फोटो,जेंडर ,ऐज ,स्टेट आदि भरना होगा।

इसी ऑप्शन में आप यह देख सकते हो की जितने भी मैच आपने खेले हैं उनमे कितनी पॉइंट्स मिले है आपको और यह भी देख पाओगे की जितनी भी प्रेडिक्शन आपने करी है। उनमें से कितने सही है यह सब आप देख पाओगे।

एक तरह से यहाँ पर आपसे सवाल पूछे जायेंगे जिसका आपको जवाब सही-सही देना होगा। जितने भी सवाल पूछे जायेंगे वह गेम्स से सम्बंधित होंगे।

जितने भी सवालों के जवाब आप सही दोगे तो उसके आधार पर आपको पॉइंट्स और रिवार्ड्स मिल पायेंगे। जिन्हे आप आसानी से अपने लिए इस्तेमाल कर पाओगे। यहाँ पर आप इस तरह से Jio game khelkar paise kama सकते हो।

यह भी देखे – Dream 11 क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए ?
यह भी देखे – गूगल से पैसे कैसे कमाए ?

आखरी शब्द

दोस्तों आज हमने एक और नयी जानकारी हासिल की है और वो Jio Games se Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं के तरीकों के बारे में। यह लेख वैसे तो सभी के लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है।

लेकिन अगर आप आईपीएल मैच के दीवाने हैं तो आपको और भी ज्यादा मज़ा आएगा क्यूंकि आपको आईपीएल से सम्बंधित बहुत सारे प्रश्न किये जायेंगे। जिसके आपको जवाब देने होंगे और उसके बदले में आपको पॉइंट्स और बेहतरीन रिवार्ड्स मिल जायेंगे। जिसे आप बाद में रिडीम भी कर सकते हो।

आशा करते हैं की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा और जिओ गेम खेलकर कैसे कमाया जा सकता है इसके बारे में भी समझ आ गया होगा। लेकिन अगर आप कुछ और भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमे comment box या contact us पेज में जाकर पूछ सकते हैं।

आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब जल्द से जल्द दिया जायेगा। अपने दोस्तों के साथ इस लेख को जरूर शेयर करें और हमे फॉलो करने के लिए हमारे सोशल लिंक्स पर जरूर जाएं।

धन्यवाद !

Leave a Comment