Laptop me Hindi Typing Kaise Kare / Hindi Typing Ideas

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए एक महत्त्वपूर्ण जानकारी लेकर आये हैं जिसमे आपको पता चलेगा की आप अपने laptop me hindi typing kaise kare की विभिन तरीकों के बारे में। दोस्तों हिंदी टाइपिंग को वर्तमान में बहुत ज्यादा वरीयता दी जा रही है। इसलिए हम चाहते हैं की भविष्य में कभी भी आपको हिंदी टाइपिंग करनी पड़ी तो आप उसके लिए पहले से तैयार रहे।

आज के समय में बहुत से लोग ब्लॉगर बनने का सपना देख रहे हैं और कुछ लोग ब्लॉगर बनने के लिए शुरुवात भी कर चुके हैं। लेकिन जो हिंदी ब्लॉगर हैं उनके सामने एक समस्या आ सकती है और वो है अपने laptop me hindi typing kaise kare या अपने Computer me hindi typing kaise kare की।

इसलिए आप सब घबराएं नहीं क्यूंकि हमारे इस लेख के माध्यम से आप विभिन ऑनलाइन वेबसाइट के बारे में जान पाएंगे जहाँ आप आसानी से हिंदी में अपने आर्टिकल को पब्लिश कर पाएंगे।

जब मैंने भी ब्लॉग्गिंग की दुनिया में कदम रखा था तो मुझे भी इतनी जानकारी नहीं थी और ना ही कोई समझाने वाला था। जिसकी वजह से मुझे बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसलिए इस समस्या को देखते हुए आज मैं आपके लिए hindi typing kaise kare का समाधान लेकर आया हूँ।

आज आप मेरे इस लेख के माध्यम से हिंदी में टाइपिंग करना सीख कर जायेंगे। क्यूंकि मैं आपको बहुत आसान वाले websites के नाम बताऊंगा। जिस पर जाकर आप आसानी से टाइपिंग कर पाएंगे और हर दिन अपने हिंदी Content वाले आर्टिकल को पब्लिश भी कर पाएंगे।

hindi mein typing kaise kare ?

Laptop me Hindi Typing Kaise Kare ?

मेरे भाइयों अगर आप सच में हिंदी टाइपिंग सीखना चाहते हो तो आप एकदम सही जगह आये हो क्यूंकि आज मैं उन्ही वेबसाइट के बारे में आपको बताऊंगा जिनको खुद मैंने इस्तेमाल किया है और जो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है।

दोस्तों ऐसा माना जा रहा है की आने वाले 5 सालों के अंदर हिंदी भाषा बहुत ज्यादा ऊपर उठने वाली है। हिंदी भाषा वैसे तो हमेशा से ऊपर ही है लेकिन इंटरनेट की दुनिया में इंग्लिश भाषा को टॉप पर रखा जाता था। लेकिन कुछ समय से बहुत से हिंदी ब्लॉगर हैं जो अपनी नयी-नयी वेबसाइट को इंटरनेट पर लेकर आ रहे हैं।

हिंदी ब्लॉग्गिंग को ऊपर उठाने के लिए आपको खुद मेहनत करनी होगी और हर उस बात को समझना होगा जिससे आपकी वेबसाइट गूगल के पहले पेज पर रैंक कर सके। आपको अपने हिंदी articles को ऐसे लिखना होगा की पढ़ने वालों को उनकी समस्या का समाधान आपकी वेबसाइट पर ही मिल जाये।

चलिए अब हम जान लेते हैं की ऐसी कौन-कौन सी वेबसाइट हैं जिनका इस्तेमाल करके आप हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं। laptop me hindi typing kaise kare के लिए बहुत सी websites हैं जो निम्नलिखित हैं –

EasyHindiTyping.com

(Laptop me Hindi Typing Kaise Kare)

दोस्तों सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइट है www.easyhindityping.com क्यूंकि इस वेबसाइट पर आप 20 भाषाओँ में टाइपिंग कर सकते हो। इस वेबसाइट को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है क्यूंकि यह बहुत ही सरल तरीके से टाइपिंग करने की अनुमति प्रदान करती है।

इस वेबसाइट पर टाइप करने के लिए आप hinglish में लिख सकते हैं। आप hinglish में लिखते रहिये और words अपने आप हिंदी में बदलते चले जायेंगे। लेकिन दोस्तों इस वेबसाइट पर टाइप करने के लिए आपके laptop या computer में इंटरनेट होना चाहिए। क्यूंकि यह इंटरनेट के चलने पर ही अपने इंग्लिश वर्ड्स को हिंदी में बदल पाती है।

इस website में अनेक भाषा में आप टाइपिंग कर सकते हो जैसे की हिंदी में, Arabic में, अम्हारिक में, बंगाली में, chinese में, ग्रीक में, गुजराती में, कन्नड़ में, मलयालम में, मराठी में, नेपाली में, oriya में, पर्सियन में, russian में, पंजाबी में, संस्कृत में, सर्बियन में, sinhlese में, तमिल में और तेलुगु में भी।

 

इतनी सारी भाषा है जिसमे आप बहुत ही ज्यादा सरलता से अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में टाइपिंग कर सकते हो। इस वेबसाइट पर टाइपिंग करने के लिए आप अपने लैपटॉप के कीबोर्ड में टाइप करोगे और यह अपने आप हिंदी में कन्वर्ट करता चला जायेगा।

इस वेबसाइट को सभी लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं क्यूंकि यह चलाने में बहुत ही सरल होती है। इस वेबसाइट पर जाने के लिए आप मेरे इस link बटन पर क्लिक करके जा सकते हैं।

नए हिंदी ब्लॉगर के लिए यह वेबसाइट बहुत ही ज्यादा अच्छी साबित होगी। आप एक बार इस वेबसाइट पर जाकर अपने आर्टिकल को जरूर टाइप करें। जितना ज्यादा आप इस वेबसाइट पर प्रैक्टिस करोगे तो आपकी हिंदी टाइपिंग स्पीड भी तेज हो जाएगी जो आपके भविष्य के लिए फायदेमंद रहेगी।

TypingBaba.com

(Laptop me Hindi Typing Kaise Kare)

यह वेबसाइट भी एक बेहतरीन वेबसाइट है जहाँ आप हिंदी टाइपिंग को बहुत ही आसानी से कर सकते हो। इस वेबसाइट में भी आपको अनेक भाषाओँ में टाइपिंग करने का मौका मिल सकता है। जो नए हिंदी ब्लॉगर हैं उनके लिए भी यह बहुत ही अद्भुत वेबसाइट साबित हो सकती है।

इस वेबसाइट में हिंदी टाइपिंग करने के लिए आपको इस typingbaba website पर जाना होगा। उसके बाद आप लेफ्ट साइड में लिखे हुए ऑप्शन Typing को सेलेक्ट करना होगा। इस ऑप्शन के अंदर आपको विभिन भाषाओँ के नाम देखने को मिलेंगे लेकिन आप हिंदी भाषा को चुने। अगर आप किसी दूसरी भाषा में टाइपिंग करना चाहते हैं तो उस भाषा पर क्लिक करे।

इस वेबसाइट में विभिन भाषाओँ में टाइपिंग उपलब्ध है जैसे की हिंदी, पंजाबी, बंगाली, कन्नड़, तेलुगु, गुजराती, तमिल, मराठी, मलयालम, ओरिया, अरबिक आदि। आपको जिस भाषा में अपने आर्टिकल को टाइप करना हो तो उस भाषा को आप सेलेक्ट कर सकते हो।

इस वेबसाइट में आपको बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे जैसे की आपको ms word पर मिलते हैं। आप अपने शब्दों को बोल्ड कर सकते हो,सेंटर,लेफ्ट या राइट में कर सकते हो। इस वेबसाइट में आपको एकदम अलग फीचर्स मिलेंगे और आप मज़े के साथ टाइप कर पाओगे।

Indiatyping.com

(Laptop me Hindi Typing Kaise Kare)

यह वेबसाइट भी हिंदी टाइपिंग करने के लिए बहुत ही अच्छी वेबसाइट है। इस वेबसाइट indiatyping पर जाकर आप word by word के हिसाब से भी टाइपिंग कर सकते हो। इसके साथ ही character by character के हिसाब से आप यहाँ टाइपिंग कर सकते हैं।

दोस्तों टाइपिंग करने के लिए तो अनेक वेबसाइट हैं जो इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। लेकिन हम आपको चलाने में सरल और बेस्ट फीचर्स वाली वेबसाइट के बारे में ही बता रहे हैं।

अगर आप एक ब्लॉगर हैं और हिंदी में टाइपिंग करना चाहते हैं तो यह वेबसाइट भी आपके लिए काफी अच्छी है। इसके साथ यहाँ पर आपको इंग्लिश में भी टाइपिंग करने के ऑप्शन मिलेंगे।

अगर आपको इंग्लिश नहीं आती है और इंग्लिश सेंटेंस को हिंदी में ट्रांसलेट करना चाहते हैं तो इसके लिए भी यह वेबसाइट बहुत अच्छी है। आप इस वेबसाइट को इस्तेमाल करके बहुत जल्द एक सफल ब्लॉगर बन जाओगे।

क्यूंकि आप इस वेबसाइट पर टाइपिंग करोगे और टाइपिंग करते-करते आपकी टाइपिंग स्पीड बड़ेगी जिससे आप ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल्स को हर दिन अपनी वेबसाइट पर पब्लिश कर पाओगे।

ऐसा करने से आपकी वेबसाइट गूगल के पहले पेज पर आ जाएगी और आप फेमस भी हो जाओगे। साथ ही साथ अपने वेबसाइट से ऑनलाइन पैसा भी कमा पाओगे। इसलिए इस वेबसाइट पर जाएं और टाइपिंग करें। इस वेबसाइट पर जाने के लिए आप इस link बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

hindi me typing kaise karein

Speechnotes.co

(Laptop me Hindi Typing Kaise Kare)

यह वेबसाइट एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ आप बोल-बोल के अपने अक्षरों को टाइप कर सकते हो। अर्थात इस वेबसाइट speechnotes.co पर आपको कीबोर्ड से टाइप करने की नहीं अपने मुँह से बोलने की जरुरत पड़ेगी। क्यों दोस्तों है ना धमाकेदार वेबसाइट ? कमेंट में जवाब देकर जरूर बताएगा।

इस वेबसाइट को हम खुद इस्तेमाल करते हैं क्यूंकि इस वेबसाइट का एक फायदा है और वो है की इसमें मुँह से बोलने पर समय कम लगता है। वरना अगर आप अपने कीबोर्ड से टाइप करने बैठेंगे तो कम से कम आपको २ घंटे तो देने ही पड़ेंगे किसी भी टॉपिक पर टाइप करने के लिए।

इस वेबसाइट पर भी अनेक भाषाओँ में भी आप अपना आर्टिकल को टाइप कर सकते हैं क्यूंकि इसमें सिर्फ बोलना होता है लिखना नहीं। यह वेबसाइट सबसे ज्यादा फायदेमंद उन ब्लोग्गेर्स के लिए है जो कीबोर्ड से लिखने में समय लगाते हैं।

इस वेबसाइट पर वो अपना आर्टिकल टाइप करें तो काफी समय बचा पाएंगे। इससे यह होगा की बचने वाला समय वह अपनी वेबसाइट को दे सकते हैं।

इस वेबसाइट पर जाने के लिए हमारे द्वारा दिए गए link बटन पर क्लिक करें। अब आपको अपनी भाषा में टाइपिंग करने के लिए राइट साइड में दिए गए ऑप्शन में जाकर भाषा को सेलेक्ट करना होगा। जो भी आपकी भाषा उसे वहां से सेलेक्ट करके बोलने लगे।

दोस्तों एक जरुरी बात यह बताना चाहेंगे की जब भी आपको इस वेबसाइट से टाइपिंग करनी हो तो अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में ईरफ़ोन या mic लगाना ना भूले। इससे आपकी वौइस् क्लियर जाएगी और टाइपिंग भी एकदम सही होगी।

यह भी जाने – Domain Name क्या है और इसके प्रकार क्या है ?
यह भी जाने – Web Hosting क्या है और कैसे लेते हैं ?

अंतिम शब्द

दोस्तों आज हमने बहुत ही जरुरी टॉपिक Laptop me Hindi Typing Kaise Kare के विभिन websites के बारे में विस्तार से जाना है। आज हम नए ब्लोग्गेर्स की हिंदी टाइपिंग की समस्या को ख़तम करने के लिए यह जानकारी लाये थे।

आशा करते हैं की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। आप फिर भी कुछ भी प्रश्न करना चाहते हैं तो हमे Comment Box में पूछ सकते हैं।

आप पर्सनली कुछ प्रश्न करना चाहते हैं तो हमे contact us पेज में जाकर सवाल भेज सकते हैं। उम्मीद है की आपको आज यह लेख जरूर पसंद आया होगा। हमे फॉलो करने के लिए हमारे सोशल लिंक्स पर क्लिक करें। इस लेख को अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

धन्यवाद !

Leave a Comment