नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपके अपने टैक ब्लॉग पर। आज हम जानेंगे Online Bill Payment Kaise Kare और किस तरह से आप 5 मिनट के अंदर बिजली बिल का भुगतान कर पाएंगे। अब सभी लोग ऑनलाइन बिल पेमेंट भरने को अच्छा समझते हैं।
दोस्तों आज इस लेख के माध्यम से आपको विस्तार से बताया जायेगा की किस तरह से आप घर बैठे ही बिजली के बिल का भुगतान कर पाएंगे। बिजली के बिल का भुगतान समय पर करना ज्यादातर लोगों के लिए परेशानी की घड़ी होती है।
दोस्तों यहाँ पर परेशानी शब्द का इस्तेमाल इस लिए किया जा रहा है क्यूंकि हमेशा बिल पेमेंट करने के लिए आपको बिजली घर के बहार लम्बी-लम्बी लाइन में लगना पड़ता था और अभी भी बहुत से लोगों को लाइन्स में लगना पड़ता है।
लेकिन आज हम इस समस्या का समाधान आपके लिए ही लेकर आये हैं। जिससे आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी और किसी भी तरह की लाइन में भी नहीं लगना पड़ेगा।
आज के समय में लोगों की जिंदगी बहुत ही बिजी हो गयी है । जिसकी वजह से बहुत से लोग तो अपने बिजली का बिल समय पर नहीं भर पाते हैं जिसकी वजह से उन्हें अपने बिल के साथ पेनल्टी को भी देना पड़ जाता है।
भाग दौड़ भरी जिंदगी में आप बहुत सी चीज़े भूल जाते हो। वैसे भी यह दिक्कत आपके साथ ही नहीं दुनिया भर में अनेक लोगों के साथ है। इसलिए आज हम विस्तार से बताने वाले हैं।
जिससे आप आसानी से अपना बिजली के बिल का भुगतान समय पर कर पाएंगे और हर महीने लगने वाली फालतू की पेनल्टी से भी बच पाएंगे।
इस लेख में आपको स्टेप by स्टेप जानकारी दी जाएगी जिससे आपको आसानी से समझ आ सके। आप घर बैठ अपने मोबाइल की सहायता से अपना बिल समय पर भर पाएंगे। चलिए अब हम जान लेते हैं की मोबाइल से Online Bill Payment Kaise Kare और कैसे बेवजह लगने वाली पेनल्टी से बचे।
Online Bill Payment Kaise Kare
दोस्तों आपको यह जानकार ख़ुशी होगी की आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी आगे आ चुकी है की सभी समस्याओं का समाधान जल्दी हो जाता है। वैसे ही Online Bill Payment Kaise Kare जैसी समस्या का समाधान टेक्नोलॉजी के द्वारा किया जा सकता है।
आज हम इस लेख के द्वारा घर बैठे बिजली का बिल भरना सिखाएंगे जिससे आपको बिजली घर के बहार लाइन में ना लगना पड़े।
जिससे आपको पूरे दिन का समय व्यर्थ ना हो जाये। इसलिए आप इस लेख को पूरा पड़े क्यूंकि इस लेख को पढ़ने के बाद आप घर बैठे ही मात्र 5 मिनट के अंदर ही बिल भर पाएंगे।
दोस्तों बिजली कंपनियों ने भी अपने सभी ग्राहकों को बोल दिया है की वह सब ऑनलाइन बिजली का बिल भर सकते है। जिसके बैनर बिजली घर के बहार भी लगे हुए देखे जा सकते हैं। जिसमे साफ़-साफ़ यह लिखा होता है की आप घर से ही अपना बिजली का बिल भर सकते हैं।
इसीलिए हम आपके लिए बहुत सारे विकल्प लेकर आये हैं, जिससे आप घर बैठे अपने मोबाइल से बिजली का बिल भर पाएंगे। सबसे पहले हम आपको बिजली कंपनी द्वारा दी गयी ऑनलाइन बिल पैमेंट सुविधा के माध्यम से बिल भरना सिखाएंगे।
Online Bill Payment Kaise Kare के अनेक steps हैं जो निम्नलिखित हैं –
1 – हम यहाँ आपको उत्तर प्रदेश का बिजली का बिल भरना सिखाएंगे। जिससे आपको आसानी से समझ आ सकेगा की किस तरह से आप भी बिजली का बिल समय पर भर पाएंगे।
2 – अब आपको सबसे पहले गूगल पर टाइप करना होगा Uppcl की वेबसाइट का नाम।
3 – अब आपको लेफ्ट साइड में लिखे हुए Home सेक्शन पर क्लिक करना होगा। होम सेक्शन पर क्लिक करते ही आप अगले पेज पर चले जायेंगे। जहाँ आपको My Connection में जाना होगा जिसमे आपको Register बटन पर क्लिक करना होगा
4 -रजिस्टर बटन पर क्लिक करने के बाद आपसे 2 या 3 option भरने को बोले जायेंगे। जैसे की आपको इस पेज में account नंबर ,Bill नंबर और SBM Bill नंबर को डालना होगा। जिसे आप अपने किसी भी बिल में देख कर लिख सकते हो। लिखने के बाद Continue बटन पर क्लिक करें।
5 -अब आप रजिस्ट्रेशन स्टेप 2 में आ जायेंगे। यहाँ आपको अपने बिल को चेक करना होगा ,जिनके नाम पर है वो चैक करना होगा। अब इसी सेक्शन में आपको अपना email id को भी भरना होगा।
अब आपको confirm email में भी अपनी ईमेल id confirm करवानी होगी। अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी भरना होगा। यहाँ ये सब भरने के बाद आपको अपना एक पासवर्ड भी बनाना होगा और उस पासवर्ड को दोबारा कन्फर्म भी करना होगा।
ध्यान रहे पासवर्ड हमेशा स्ट्रांग बनाये जिसमे आप कैपिटल लेटर , स्मॉल लेटर और साथ में न्यूमेरिक नंबर को भी लिखें। जिससे आपका पासवर्ड कठिन बन जाये।
अब आपको इसी सेक्शन में एक सिक्योरिटी क्वेश्चन को सेलेक्ट करना होगा। आप हमेशा आसान क्वेश्चन को सेलेक्ट करें और अब उस क्वेश्चन का जवाब भी भरें। जिससे आप कभी पासवर्ड भूल भी जाते हैं तो उस सिक्योरिटी क्वेश्चन से आप पासवर्ड को रिसेट भी कर सकते हैं। यह सब भरने के बाद submit बटन पर क्लिक करें।
6 -अब आप देखेंगे की रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो चुका है। जो भी ईमेल id आपने भरा था, उसमे एक मेल गया होगा जिसे आपको वेरीफाई करवाना होगा।
7 -अब आप मेल बॉक्स में जाएँ। मेल को खोले और उसमे आये लिंक Click Here to Activate पर क्लिक करें ताकि आपका मेल वेरीफाई हो सके।
8 -अब आप फिर से uppcl की वेबसाइट पर जाएं और लॉगिन करें। लॉगिन करने के लिए आपको बिजली कनेक्शन का अकाउंट नंबर को भरना होगा। साथ में जो पासवर्ड आपने पहले बनाया था उसे भी भरना होगा और captcha वेरीफाई करवाना होगा। अब आप लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
9 -अब आप कंस्यूमर इनफार्मेशन में आ चुके हैं। जहाँ आपको आपने बिल कनेक्शन से सम्बंधित बहुत सारी जानकारी मिलेगी।
जैसे की उपभोक्ता का नाम ,पता ,कितना बिल देना है ,देय तारीख ,पिछला कितना बिल जमा किया था ,आदि आदि। यहाँ आपको बिल भी लिखा हुआ मिलेगा जो आपको pay करना होगा। यह सब देखने के बाद आप View Bill बटन पर क्लिक करें।
10 -अब आप देखेंगे की जितने भी बिल आप पेमेंट कर चुके हैं सब यहाँ मिल जायेंगे। जिसे आप आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हो। अब बिल का भुगतान करने के लिए आप Pay Now बटन पर क्लिक करें।
11 -अब आप नए पेज पर आ गए हैं जहाँ आपको अकाउंट नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को भरना होगा और captcha को भी भरना होगा। अब आप यह सब करने के बाद view bill बटन पर क्लिक करें।
12 -अब आपके सामने जितना भी bill आपका बना है वो आ जायेगा जिसके सामने Pay Now लिखा होगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा जिससे आपका बिल जमा किया जा सके। अगर आप अपना पिछला बिल देखना चाहते हैं तो View bill पर क्लिक कर सकते हैं।
13 – Pay Now बटन पर क्लिक करने के बाद आपको बिल को भरने के लिए Payment Mode के ऑप्शन मिलेंगे। जैसे की डेबिट/क्रेडिट कार्ड ,नेटबैंकिंग (UPI/BHIM) ,ITZ Cash (only meerut)। आप अपने हिसाब से ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं, जिससे भी आपको पेमेंट करना हो उस पर सेलेक्ट करके submit पर click करना होगा।
लेकिन दोस्तों ITZ Cash से पेमेंट करने के लिए सिर्फ meerut वालो को परमिशन है ,बाकी किसी भी राज्य का उपभोक्ता बिल नहीं pay कर पायेगा।
14 – अब आप देखेंगे की आपका बिल का भुगतान हो चुका है। जिसका मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी आ गया होगा। अब आप आसानी से अपना बिल भर पाएंगे। हर महीने आप इसे तरह से बिल भर सकते हो और पेनल्टी देने से भी बच सकते हो।
Phonepe App se Bijli ka Bill Kaise Bhare ?
दोस्तों जैसे की आप जानते ही हो आज की दुनिया काफी ज्यादा एडवांस हो चुकी है और टेक्नोलॉजी भी बहुत ज्यादा बड़ चुकी है। कुछ महीने पहले ही लोग बिजली घर के बहार दिन भर लम्बी-लम्बी लाइन में खड़े रहते थे ताकि उनके बिजली का बिल जमा हो सके।
इस तरह से बिल भरने की सुविधा के कारण लोगों को अपने काम-धन्दों से छुट्टी लेनी पड़ती थी और दिन भर लाइन में लगना पड़ता था। लेकिन दोस्तों आज कल ऐसा नहीं है । बिजली कंपनी ने तो बोला है की आप ऑनलाइन पेमेंट करें और समय बचाये।
इसलिए ज्यादातर लोग ऑनलाइन बिल जमा करने लगे हैं। जिनको Online Bill Payment करना नहीं आता था तो वह हमारे इस लेख के माध्यम से सीख जायेंगे।
अब हम Online Bill Payment Kaise Kare के और भी तरीके जान लेते हैं, जिसमे आपके पास मोबाइल होना चाहिए और उसमे इंटरनेट कनेक्शन। आप अपना समय बचाने के लिए Phonepe App के माध्यम से भी बिजली का बिल भर सकते हो।
Phonepe app से बिल पेमेंट करने के लिए आपको अलग से कुछ भी कमिशन नहीं देना पड़ता है। जितना आपका बिल बना है बस उतना ही बिल आपके Phonepe अकाउंट से deduct होता है।
Phonepe से बिल पेमेंट करने के बदले में आपको रिवार्ड्स भी मिल जाते हैं। जिसे आप आराम से रिडीम भी कर सकते हो।
चलिए अब हम जान लेते हैं की किस तरह से आप phonepe app से बिजली का बिल भर सकते हो। इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स हैं , जिन्हे देखकर आप आसानी से सीख जाओगे online बिल पेमेंट करना।
1 -सबसे पहले आपको Phonepe App को playstore से डाउनलोड करना होगा।
2 -डाउनलोड हो जाने के बाद उसमे add bank account करना होगा। अर्थात अपना बैंक को ऐड करना होगा जिससे बिल भुगतान हो सके।
3 -अब आप Phonepe App के होमपेज में जाएँ वहां आपको electricity का ऑप्शन मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
4 -Electricity ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारी बिजली कंपनी दिखेंगी। जिस भी कंपनी की बिजली आप इस्तेमाल कर रहे हो उसे सेलेक्ट करो।
5 -अब आपसे आपका बिल कनेक्शन का कंस्यूमर नंबर भरने को बोलेगा। कंस्यूमर नंबर आपका बिल कनेक्शन नंबर होता है। जिसे आप यहाँ डालें।
6 -अब आपको अपना अकाउंट से सम्बंधित जानकारी मिलेंगी। जैसे की बिल कनेक्शन ओनर name ,बिल कितना जमा करना है आदि।
7 -यह सब चैक करने के बाद आप pay बिल ऑप्शन पर क्लिक करें और phonepe app के माध्यम से bill pay करदें।
8 -अब देखेंगे की आपके बिजली बिल का भुगतान सफलतापूर्वक हो चुका है। जिसका आप को मैसेज भी मिल जायेगा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर।
9 -अब आपको phonepe app बोलेगा की अगले 24 से 48 घंटों के अंदर आपका बिल अपडेट हो जायेगा।
दूसरे राज्यों के लिए Online बिजली बिल payment कैसे करें ?
दोस्तों इस लेख में हमने आपको उत्तर प्रदेश की बिजली का बिल भरने के बारे में सिखाया है। लेकिन अगर आप दूसरे राज्यों से हैं और ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भरते हैं जानना चाहते हैं तो आपको हम यही बताना चाहेंगे सब एक जैसे ही तरीके से बिजली के बिल भरवाते हैं।
यहाँ हम आपको कुछ और राज्यों के बिजली बिल भरने के लिए वेबसाइट के लिंक शेयर कर रहे हैं। अगर आप इन राज्यों में से हैं तो आप अपने राज्य के लिंक पर जाकर बिजली का बिल भर सकते हैं।
1 -छत्तीसगढ़ राज्य के लिए
Official Website का लिंक है- CSPDCL
2 -झारखण्ड राज्य के लिए
Official Website का लिंक है- Urja Mirta / Jharkhand bijli Vitran
3 -बिहार राज्य के लिए
Official Website का लिंक है North Bihar के लिए – ndpdcl.co.in
Official Website का लिंक है South Bihar के लिए – sdpdcl
4 – मध्यप्रदेश राज्य के लिए
Official Website का लिंक है- MP Online Ltd.
यह भी जाने – UPI क्या है और पेमेंट कैसे करें ?
यह भी जाने – Paytm क्या है और कैसे इस्तेमाल करें ?
आखरी शब्द
दोस्तों आज हमने Online Bill Payment Kaise Kare की अनेक बातों को विस्तार से जाना है। इस लेख के माध्यम से हमने सभी को यह समझाने की कोशिश की है की आप घर पर ही रहकर अपने बिजली के बिल का भुगतान आराम से कर सकते हैं ।
इसके लिए आपको कहीं जाकर लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही साथ हमने Phonepe App se Bijli ka Bill Kaise Bhare की भी जानकारी दी है और वैसे भी भारत में Phonepe App को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
आशा करते हैं की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी बताना चाहते हैं की वो घर पर रहकर ऑनलाइन बिल कैसे भरें तो हमारे इस लेख को उन तक जरूर पहुंचाए।
उन तक पहुँचाने के लिए इस लेख को शेयर जरूर करें। फिर भी आप कुछ भी प्रश्न करना चाहते हैं तो आप हमे Comment Box में भी पूछ सकते हैं अन्यथा हमे Contact Us पेज में जाकर भी पूछ सकते हैं। हमे फॉलो करने के लिए हमारे social links पर जरूर क्लिक करें।
धन्यवाद !