UPI ka Full form Kya Hai aur kaise kaam karta hai ?

नमस्कार दोस्तों, आज हम चर्चा करेंगे UPI ka Full form Kya Hai के बारे में और UPI kya hai और UPI kaise Kaam Karta hai के बारे में।

UPI ने भारत में अपना स्थान बना लिया है और यह लगभग ज्यादातर लोगों की जिंदगी के साथ जुड़ चुका है। हर देशवासी यही चाहता है की भारत देश आगे बड़े और digital india बने।

UPI भी digital india का ही एक तरह से हिस्सा है। आपको अगर याद हो तो जब मोदी सरकार द्वारा भारत में नोटेबंदी की गयी थी। जिसकी वजह से लोगों को अपने पुराने 500 और 1000 के नोटों को नए नोटों में बदलने के लिए लाइन में लगे रहना पड़ता था।

उसके बाद से ही भारत में UPI को National Payments Corporation of India (NPCI) द्वारा लाया गया था।
आज के समय में आप सब देख ही रहे होंगे की ऑनलाइन चलन बढ़ता चला जा रहा है। हर कोई घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से सामान की खरीदारी कर रहा है। कभी कुछ आर्डर कर रहा है तो कभी कुछ।

कोरोना काल में lockdown लगने की वजह से बहुत से लोग ,बच्चे ,स्टूडेंट्स आदि अपने स्थान पर ही फस गए थे। ना कोई बैंक खुला था और ना ही आने जाने के रास्ते।

जब भी आपको पैसे की जरुरत पड़ी आपके घरवालों ने UPI से पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए वो भी सीधे आपके बैंक अकाउंट में।

UPI एक ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से आप कहीं से भी किसी को भी बस कुछ मिनटों में पैसे ट्रासंफर कर पाते हो। UPI से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको बहुत ज्यादा डिटेल्स देने की जरुरत नहीं पड़ती है।

बस आपको अपना मोबाइल नंबर ही चाहिए होता है जो आपके बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड होता है। जब भारत में नोटबंदी हुयी थी उसके कुछ महीनो बाद ही NPCI द्वारा UPI को शुरू किया गया। जिसकी वजह से लोगों को बैंक की लाइन में लगने से आजादी मिल पायी है।

दोस्तों जैसे की आप जानते ही हो की इंटरनेट का इस्तेमाल भारत में कितना बड़ता जा रहा है। उसी को देखते हुए अपने देश को Digital India बनाने का सपना भी देखा जा रहा है।

जिसमे आप सभी की भूमिका होगी क्यूंकि देश की जनता तो आप सभी हैं जो देश को ऊंचाइयों तक पहुंचाओगे। दोस्तों वैसे तो इंटरनेट पहले भी सब इस्तेमाल किया करते थे।

लेकिन लोगों के पास जानकारी का अभाव था, जिसकी वजह से लोगों को प्रॉपर नॉलेज नहीं मिल पाती थी। लेकिन अब टेक्नोलॉजी बहुत ऊपर उठ चुकी है सभी को ज्ञान होने लगा है।

आज हम इस लेख में UPI से सम्बंधित बहुत सारी बातें विस्तार से जानेंगे। इसलिए आप हमारे साथ बने रहे और इस लेख को अंत तक पढ़े। इसमें हम आपको UPI ka Full Form भी बताएँगे और UPI kaam Kaise Karta hai इसके बारे में भी ज्ञान देंगे।

UPI Kya Hai ?

UPI एक तरह का बैंकिंग सिस्टम है जिसको भारतीय रिज़र्व बैंक की अनुमति पर National Payments Corporation of India (NPCI) द्वारा भारत में लाया गया। यह एक तरह का सिस्टम है जिससे आपके बैंक अकाउंट को UPI से जोड़ा जाता है।

भारत देश में लोगों को पैसों के लेनदेन के लिए लाइन में लगे रहना पड़ता था। बैंको में लोगों की भीड़ को सुधारने के लिए UPI को लाया गया। जिसकी वजह से लोग अपने घर पर ही रहकर पैसों का लेन लेनदेन कर सके।

वैसे तो UPI एक बैंकिंग एप्लीकेशन ही है जिसे आप मोबाइल में डाउनलोड करके किसी भी दूसरे व्यक्ति को मात्र 2 मिनट में पैसों को भेज सकते हो। UPI के माध्यम से पैसा भेजने के लिए आपके पास 2 चीज़ें होना अति आवश्यक है और वो है आपका मोबाइल और उसमे इंटरनेट कनेक्शन।

UPI को NPCI द्वारा बनाया गया ताकि जनता की पैसों की लेनदेन की समस्या को सुधारा जा सके। UPI एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसमे अलग-अलग बैंक खातों को लिंक किया जा सकता है।

UPI के लिए एक Unique कोड generate होता है जो हर व्यक्ति के लिए अलग होता है। UPI ने लोगों की जिंदगी को बहुत सरल बना दिया है। जिसकी वजह से UPI यूजर कहीं भी पैसे भेज सकता है ,ऑनलाइन सामान की खरीदारी कर सकता है आदि ।

वैसे तो कोरोना काल में महामारी का कहर बरपाया हुआ है। लेकिन कोरोना से बचने के लिए लोगों ने UPI का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया है ताकि उन्हें कोरोना बीमार ना छु सके।

2015 में UPI की शुरुवात हुयी थी लेकिन साल बड़ते गए और UPI के users भी बड़ते गए। NPCI के द्वारा ही UPI के सभी ट्रांसक्शन को देखरेख किया जाता है।

UPI को लगभग सभी बैंक ने सपोर्ट किया हुआ है जिसकी वजह से ज्यादातर बैंक अकाउंट धारक UPI का इस्तेमाल कर पाते हैं।
Upi kya hai

UPI Ka Full Form

दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से UPI के बारे में जानकारी देने आये हैं ,जिसमे सबसे पहले आपको जानना जरुरी है UPI Ka Full Form। क्यूंकि अगर आपको UPI का फुलफॉर्म ही नहीं पता होगा तो आप उससे जुडी बातें भी कैसे सीख पाओगे।

इसलिए हम सबसे पहले आपको UPI ka Full form बताना चाहेंगे। UPI Ka Full Form होता है Unified Payments Interface . दोस्तों 2015 में UPI आया लेकिन इसने तेजी पकड़ी थी सन 2016 में क्यूंकि लोगों को एक साल के अंदर ही इसके फायदे नजर आ गए थे।

दोस्तों अगर आपको याद हो तो जब UPI आया था तब कुछ ही banks ने इसको support किया था । जैसे की PNB Bank ,HDFC Bank ,SBI Bank आदि ।

लेकिन धीरे-धीरे बहुत से applications मार्किट में आने लगे। लेकिन सबसे ज्यादा जिन्हे इस्तेमाल किया जाने लगा वो थे Paytm , BHIM , Amazon Pay , Google Pay, Phonepe आदि।

यह apps लोगों द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने लगे। आपको कहीं भी पैसा भेजना हो तो UPI करदो बोला जाने लगा। कुछ शॉपिंग किया आप बस UPI करदो। इस तरह से यह famous होता चला गया।

छोटे दुकानदार से लेकर बड़े होटल तक सब इस तरह की Apps का इस्तेमाल करने लगे और UPI के साथ लिंक करने लगे।

आज के समय में Phonepe भी पसंद किया जा रहा है। लगभग 20 करोड़ भारतियों द्वारा Phonepe App को डाउनलोड भी किया जा चुका है।

UPI को अपने बैंक के साथ जोड़ने के लिए आपको अपना UPI ID बनाना होगा जिसके लिए आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए। लेकिन दोस्तों मोबाइल नंबर वही होना चाहिए जिसे आपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड करवाया हुआ है।

आप किसी भी समय में कहीं भी किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हो। बस इसके लिए आपका UPI ID बना हुआ होना चाहिए और आपका मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड होना चाहिए। दोस्तों हम आपको हिंदी में भी UPI ka Full Form भी बताना चाहेंगे – एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस।

UPI Kaam Kaise Karta Hai 

दोस्तों UPI Kaise Kaam karta hai यह जानना भी आपके लिए बहुत जरुरी है ताकि आप भी UPI को आसानी से इस्तेमाल कर सके। अगर UPI को आप अपने मोबाइल में इस्तेमाल करना चाहते हैं और बैंक में लगी हुयी भीड़ वाली लाइन से बचना चाहते हैं तो UPI ID जरूर बनाये।

UPI ID बनाने के लिए आपको playstore से app को डाउनलोड करना होगा। आप Google Pay , Amazon Pay , Tez , BHIM , Phonepe Apps आदि को डाउनलोड कर सकते हैं। आप अपने हिसाब से app का चुनाव कर सकते हैं जो भी आपको डाउनलोड करनी हो।

अब आपको उस app को खोलना होगा जो भी आपने डाउनलोड किया है। उसके बाद जिस भी बैंक में आपका बैंक अकाउंट है उस बैंक को सेलेक्ट करें और वही मोबाइल नंबर डाले जो सेलेक्ट किये हुए बैंक के साथ रजिस्टर्ड हो।

ऐसा करने से आप अपनी UPI ID बना पाएंगे। UPI ID बन जाने के बाद आपका UPI के लिए एक unique code बन जायेगा। Unique UPI ID में शुरुवात में मोबाइल नंबर आता है।

उसके बाद @ आएगा और अंत में उस app का sign आएगा जिस app को आपने UPI ID बनाने के लिए डाउनलोड किया है।

हम आपको उदाहरण के द्वारा समझाना चाहेंगे जैसे की आपने XYZ app को डाउनलोड किया और उस app पर अपनी upi id बनाये। यहाँ जो unique code बनेगा वो 85623*****@XYZ होगा। अब आपको UPI ID कैसे होती है यह अच्छे से समझ आ गया होगा।

UPI ID Kaise Banaye ?

दोस्तों UPI ID बनाना बहुत ही आसान है। अगर आप अपना upi id बनाना चाहते हैं तो निचे दिए गए steps को फॉलो करें।

1 – UPI ID बनाने के लिए आपके मोबाइल में कोई भी app होना चाहिए जैसे की Paytm , Phonepe ,Google pay , Amazon Pay आदि।

2 – अब आपको app के अंदर जाना होगा और अपना प्रोफाइल बनाना होगा ताकि आपका UPI id बन सके।

3- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जिसके बाद एक otp आएगा जो ऑटोमेटिकली वेरीफाई हो जायेग।

4 – अब आपको अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना होगा जिसको आप UPI में रजिस्टर्ड करना चाहते हैं। अब आपको बैंक अकाउंट से सम्बंधित कुछ डिटेल्स भी भरनी होंगी जो आपके Debit card या Atm कार्ड से सम्बंधित होंगी। ध्यान रहे अपने बैंक से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति को शेयर कभी न करे।

5 – अब आपका UPI ID तैयार है लेकिन आपको इससे पहले UPI pin भी Create करना होगा जो 4 digit में होगा। दोस्तों ध्यान रहे आप अपने हिसाब से कोई 4 अंक वाला UPI pin बना सकते हो लेकिन ऐसा पिन बनाओ जो आपको हमेशा याद रहे।

6 – अब आप देखेंगे की आपका UPI ID पूरी तरह से बन चुका है। अब आप भी ऑनलाइन पैसा भेज सकते हैं और खरीदारी भी UPI से कर सकते हैं।

VPA Kya Hai ?

UPI ID का दूसरा नाम VPA ही होता है। जिसका फुल फॉर्म Virtual Payment Address होता है। VPA देखने में एक तरह से email id ही होता है।

हम आपको उदाहरण के माध्यम से VPA को समझाना चाहेंगे। जैसे की मान लीजिये आपका hyg bank है तो आपका जो VPA बनेगा वो कुछ इस तरह से होगा – abc@hyg.

VPA एक तरह का Unique Id ही होता है। अर्थात यह एक ही ID होगा इस id को कोई दूसरा व्यक्ति नहीं इस्तेमाल कर पायेगा।

जब भी किसी को पैसे भेजना चाहते हो तो आपको बस VPA की जरुरत होती है ना की ifsc code की, और ना ही बैंक अकाउंट नंबर की।

इसके माध्यम से आप केवल मोबाइल नंबर द्वारा ही पैसे को ट्रांसफर कर पाते हैं।

UPI ID Banane ke Fayede 

दोस्तों आप किसी भी काम को करना चाहते हो तो उसके लिए सबसे पहले आप क्या देखते हो ? आपको हम बताते हैं सबसे पहले किसी भी काम को करने के लिए उससे होने वाले फायदे को देखते हो आप। तो यहाँ भी UPI ID बनाने के कुछ फायदे हैं जिसे हम आपके सामने लाना चाहेंगे। जैसे –

1 -सबसे पहले यह बताना चाहूंगा की यह पूरा सुरक्षा के साथ बनाया गया है अर्थात पूरी तरह से सुरक्षित है।

2 -UPI में आपको बार-बार बैंक अकाउंट डिटेल्स डालने की आवश्यकता नहीं होती है। आप VPA के द्वारा ही लेनदेन कर सकते हो।

3 – UPI को उपभोक्ता भी इस्तेमाल कर सकता है और किसी भी तरह का दुकान दार भी।

4 – यहाँ पर आपको Transaction चार्जेज भी बहुत कम चुकाना पड़ता है।

5 – UPI का इस्तेमाल आप अनेक चीज़ों के लिए भी कर सकते हो। जैसे पैसे भजने के लिए ,सामान की ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए। और दुकान दारों को पेमेंट करने के लिए आदि।

6 – आप यहाँ दिन हो या हो रात साल के किसी भी दिन पैसे भेज सकते हैं।

7 -यहाँ आपको कस्टमर सपोर्ट भी मिलता है जो हमेशा आपकी सहायता के लिए अवेलेबल रहता है।

8 – UPI के माध्यम से आप डायरेक्ट बैंक से पैसे भेज सकते हैं। इसके लिए आपको पहले से पैसों को ad करनी की जरुरत नहीं पड़ती है।

9 – Digital भारत बनाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्यूंकि UPI के माध्यम से Cashless Economy को बढ़ावा मिलेगा।

10 – आप किसी से पैसे लेना चाहते हैं तो उसके लिए payment request भी रेज कर सकते हैं।

UPI सपोर्ट करने वाले Banks

1-  बैंक ऑफ़ बरोदा
2-  स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
3-  HDFC Bank
4-  कैनरा बैंक
5-  ICICI Bank
6-  पंजाब नेशनल बैंक
7-  UCO Bank
8-  सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
9-  Axis Bank
10-  यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
11-  Yes Bank
12-  फ़ेडरल बैंक
13-  बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
14-  IDBI Bank
15-  कर्नाटक बैंक
16-  ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स आदि

UPI सपोर्ट करने वाले UPI APPS

1-  Paytm
2-  Amazon Pay
3-  BHIM
4-  Google Pay
5-  Phonepe आदि

यह भी पढ़े – PAYTM क्या है ?
यह भी पढ़े – Google से पैसे कैसे कमाए ?

आखरी शब्द

दोस्तों आज हमने UPI ka full form जाना है ,UPI kya Hai ,UPI Kaise kaam karta hai और UPI ID kaise Banaye के बारे में बहुत सी बातों को विस्तार से जाना है।

आशा करते हैं की आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा। फिर भी आप कुछ प्रश्न करना चाहते हैं तो हमे Comment Box या Contact us पेज में भी प्रश्न पूछ सकते है।

वैसे दोस्तों अगर आप UPI id बनाने की सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरूर शेयर करें। हमें फॉलो करने के लिए हमारे सोशल लिंक्स पर भी क्लिक करें।

धन्यवाद !

1 thought on “UPI ka Full form Kya Hai aur kaise kaam karta hai ?”

Leave a Comment