Web hosting kya hai और kaise kharidein ?

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे Web hosting kya hai और types of web hosting के बारे में। जैसा की आप सभी जानते ही हैं की इंटरनेट के जाल ने सभी को अपने साथ जोड़ लिया है और पूरे विश्व में फ़ैल गया है। अर्थात इंटरनेट का इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बड़ता चला जा रहा है। ऐसे में बहुत से लोग और आर्गेनाईजेशन हैं जो अपनी खुद की वेबसाइट को इंटरनेट पर ला रहे हैं।

इंटरनेट पर जितनी भी websites हैं उनके data के स्टोरेज के लिए जिस चीज़ का इस्तेमाल किया जाता है उसे ही web hosting कहते हैं। दूसरे शब्दों में web hosting एक तरह का server या space हैं जहाँ website के डाटा को स्टोर किया जाता है। डाटा होता है जैसे की इमेजेज, टेक्स्ट, वीडियोस आदि।

दोस्तों जब भी एक नयी website बनायीं जाती है तब दो चीज़ों की जरुरत पड़ती है। पहली है Domain Name जिसे हम अपने पिछले लेख में बता चुके हैं और दूसरा है web hosting जिसे हम आज इस लेख के माध्यम से जानेंगे।

हम server पर या web hosting पर websites इसलिए रखते हैं ताकि website को 24 घंटे चालु रखा जा सके। जिससे किसी भी पर्सन को आपकी वेबसाइट पर आना हो तो वो किसी भी वक़्त website पर आ जाये।

Web hosting का कार्य ही यही होता है जिससे आपकी या किसी भी website के डाटा को स्टोर किया जा सके और वेबसाइट को लगातार चालु रखा जा सके।

हमने जब अपनी नयी वेबसाइट बनायीं थी तब हमे भी बहुत परेशानी आयी थी। इसलिए हम इस लेख के माध्यम से पहले ही आपको जानकारी दे रहे हैं ताकि website बनाते वक़्त आपको कोई भी परेशानी ना आये और आप सफलतापूर्वक अपनी वेबसाइट बना पाए।

\Web hosting सुविधा प्रदान करती है ताकि वेबसाइट के डाटा को हमेशा यूजर के सामने रखा जा सके। इसलिए वेबसाइट बनाने से पहले हमे होस्टिंग लेने की आवश्यकता होती है। चलिए अब हम जान लेते हैं की Web hosting Kya hai ?

Web hosting kya hai ?

Web hosting Kya hai ?

(website hosting meaning in hindi)

Web hosting द्वारा वेबसाइट को इंटरनेट पर लाया जाता है और लगातार चालू रखा जाता है। जिस तरह से हमे अपना सामान रखने के लिए घर या अलमीरा चाहिए होता है। उसी तरह से वेबसाइट के डाटा को रखने के लिए इंटरनेट web hosting की जरुरत होती है।

वर्तमान में बहुत सी कंपनियां हैं जिनसे आप बहुत ही आसानी से hosting ले सकते हो। अर्थात होस्टिंग को खरीद सकते हो। सभी तरह की वेबसाइट में जो भी डाटा होता है जैसे की वीडियोस, इमेजेज, टेक्स्ट, ऑडियो आदि । उन सबको web hosting की सहायता से स्टोर किया जाता है ताकि जब भी यूजर वेबसाइट को ओपन करे तो उसे वो डाटा दिख सके।

जो नए ब्लोग्गेर्स हैं उन्हें अपनी वेबसाइट बनाने से पहले इससे सम्बंधित सभी जानकारी को साझा करना चाहिए ताकि वेबसाइट बनाते वक़्त किसी भी तरह की परेशानी को सुलझाया जा सके। दूसरे शब्दों में जिस तरह से हमे अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए घर की आवश्यकता होती है। ठीक उसी तरह से हमारी वेबसाइट को और वेबसाइट के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए web होस्टिंग की जरुरत होती है।

इस उदाहरण से आपको समझ आ गया होगा। इंटरनेट पर बहुत सी hosting प्रोवाइडर्स हैं जो पैसा लेकर स्टोरेज प्रदान करते हैं। web होस्टिंग खरीदने के बाद आपकी वेबसाइट का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। अब चाहें वो डाटा वीडियोस ,टेक्स्ट इमेजेज आदि हो।

जब आप होस्टिंग प्रोवाइडर्स से वेब होस्टिंग ले लेते हो तो प्रोवाइडर्स वेबसाइट मालिक को server प्रदान करती हैं। जो उनकी वेबसाइट को अपने पास रख लेता है। जिसे किसी भी वक़्त किसी भी जगह से देखा जा सकता है।

Web Hosting Kaam Kaise Karti hai ?

(website hosting meaning in hindi)

अभी तक हमने जाना है Web hosting kya hai और चलिए दोस्तों अब हम जान लेते हैं की web hosting kaise kaam karti hai. दोस्तों आप तो जानते ही हो की इंटरनेट का जाल पूरे विश्व में कितना ज्यादा फैला चूका है।

अगर किसी भी website को आप अपने मोबाइल browser पर सर्च करते हो तो वो ही website  computer के माध्यम से इंटरनेट पर भी सर्च किया जा सकता है। अर्थात इंटरनेट पूरी तरह से सभी डिवाइस के साथ कनेक्ट होता है।

दोस्तों जब हम एक जगह पर अलग-अलग कम्प्यूटर्स को एक साथ जोड़ देते हैं तो server या internet कहलाने लग जाता है। लेकिन यह एक ही जगह पर होता है इसलिए हम इसे private network कहते हैं।

दोस्तों जब हम एक बड़े लेवल पर सभी कम्प्यूटर्स को इंटरनेट की सहायता से एक साथ जोड़ देते हैं तो web hosting या web server बन जाता है। web सर्वर ही विभिन websites को सर्विस प्रदान करते हैं। जिससे वेबसाइट सुरक्षित रह सके और डाटा को स्टोर भी किया जा सके।

इस तरह के web servers ही लगातार काम करते हैं अर्थात 24 घंटे चलते रहते हैं। जो website को हमेशा चालु रखते हैं। web server ही आपकी website पर डाले हुए डाटा या content को लोगों के बीच तक पहुंचाते हैं। इसकी सहायता से ही आपको वेबसाइट जल्दी ग्रो करने में सफलता मिल जाती है क्यूंकि वेब सर्वर पर वेबसाइट हमेशा सिक्योर रहती है।

जब कोई भी यूजर आपके website के url को अपने computer के browser पर या मोबाइल के browser पर ओपन करता है तो वेब server सीधा आपकी वेबसाइट के डाटा को उनके सामने प्रस्तुत कर देती है। जब वेबसाइट को सर्च किया जाता है तो होस्टिंग server डाटा को दिखा देती है जिससे आप जो भी सर्च कर रहे हैं वो आपके सामने आ जाता है।

Web hosting kya hai ?

Types of Web Hosting 

(website hosting meaning in hindi)

दोस्तों अभी तक हम web hosting से जुडी विभिन बातों का ज्ञान प्राप्त कर लिया है। लेकिन दोस्तों types of web hosting भी जानना आपके लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है। इसलिए अब हम आपको web hosting के प्रकारों के बारे में भी बताएँगे। Web hosting के प्रकार निम्नलिखित हैं। जैसे –
 Cloud Web Hosting
 Shared Web Hosting
 Dedicated Hosting
 Vitual Private Server Hosting
 Reseller Web Hosting

चलिए दोस्तों अब हम एक-एक करके विस्तार से web hosting के प्रकारों को जान लेते हैं।

1- Cloud Web Hosting दोस्तों सबसे पहले हम आपको cloud hosting के बारे में बताना चाहेंगे क्यूंकि यह एकदम नयी तकनीक वाली होस्टिंग है। Cloud hosting को सभी सबसे ज्यादा पसंद करते हैं क्यूंकि इस होस्टिंग में कई तरह की होस्टिंग मिलकर काम करते हैं।

जब कभी अचानक से किसी भी पोस्ट की वजह से आपके website पर ट्रैफिक एकदम से बड़ जाता है तो कई तरह की परेशानी आ जाती है। लेकिन cloud होस्टिंग की वजह से आप इस तरह की दिक्कतों से बच सकते हैं और यह होस्टिंग वेबसाइट को पूरी तरह से तेज और सुरक्षित भी रखती है।

High Volume होने पर भी क्लाउड होस्टिंग को कोई परेशानी नहीं होती है वह अपना काम पूरी तरह से करती रहती है। नए ब्लोग्गेर्स के लिए क्लाउड होस्टिंग बेहतर साबित होगी क्यूंकि उनकी नयी वेबसाइट पर ज्यादा सॉफ्टवर्स install नहीं होते हैं। जिसकी वजह से cloud hosting बहुत तेजी से वेबसाइट को control कर पाती है।

Cloud होस्टिंग केवल एक ही वेबसाइट के लिए काम करती है और इसमें अनेक servers एक साथ काम करते हैं। क्लाउड होस्टिंग ज्यादा ट्रैफिक वाले वेबसाइट को बहुत अच्छे से कण्ट्रोल करती है और यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय होस्टिंग है।

2- Shared Web Hosting- दोस्तों आपको शेयर्ड वेब होस्टिंग नाम से ही समझ में आ रहा होगा की शेयर करना। अर्थात इस होस्टिंग में एक ही server पर बहुत सी वेबसाइट को एक साथ रखा जाता है। जैसे हम अपना एक Paying Guest बना लेते हैं और उसमे डबल शेयरिंग और ट्रिपल शेयरिंग के हिसाब से चार्ज लेते हैं।

एक सर्वर पर अनेक वेबसाइट के होने से सभी वेबसाइट की स्पीड धीमे हो जाती है। नए ब्लोग्गेर्स के लिए यह सबसे बड़िया hosting है क्यूंकि उन्हें ज्यादा मेहेंगा भी नहीं पड़ता है और उन्हें वेबसाइट के बारे में संपूर्ण जानकारी भी मिल जाती है।

शेयर्ड होस्टिंग में आप बहुत सारे थीम्स और प्लगिन्स को बहुत ही आसानी से इनस्टॉल कर सकते हो। शेयर्ड होस्टिंग का इस्तेमाल नए ब्लोग्गेर्स ही करें क्यूंकि शेयर्ड होस्टिंग से वेबसाइट को चलाना बहुत ज्यादा सरल हो जाता है।

हम नए ब्लोग्गेर्स के लिए इसलिए बोल रहे हैं ताकि उनको वेबसाइट को चलाना आ सके और वो भी अपनी वेबसाइट को ग्रो कर पाएं। लेकिन दोस्तों इस होस्टिंग में दिक्कत तब आती है जब किसी एक वेबसाइट का कंटेंट वायरल हो जाता है जिसकी वजह से उस वेबसाइट का ट्रैफिक भी बड़ जाता है।

ट्रैफिक बड़ने की वजह से सभी वेबसाइट की स्पीड धीमी हो जाती है। एक वेबसाइट की वजह से सभी वेबसाइट को इस तरह की असुविधा का सामना कर पड़ सकता है।

3- Dedicated Hosting- सबसे ज्यादा बेहतरीन होस्टिंग Dedicated hosting ही होती है क्यूंकि इस होस्टिंग में सिर्फ आपका अधिकार होता है। बाकि होस्टिंग के तरह इस होस्टिंग में कोई दूसरी वेबसाइट शामिल नहीं होती है।

दोस्तों डेडिकेटेड होस्टिंग बहुत तेज गति वाला होता है। इस होस्टिंग में जो server होता है वो पूरी तरह से सुरक्षित और तेज गति का होता है। लेकिन दोस्तों इस होस्टिंग को आप बिलकुल ले सकते हो परन्तु यह बहुत जायदा महंगा होता है।

इस होस्टिंग में आपका पूर्ण अधिकार होता है और आप कभी भी बदलाव कर सकते हो। दूसरी होस्टिंग में आपको अनेक रेस्ट्रिक्शन्स होते हैं लेकिन इसमें आपको पूर्ण अधिकार मिलता है।

आपकी वेबसाइट पर कितना भी ट्रैफिक आ जाये लेकिन इस होस्टिंग को लेने से आपकी वेबसाइट की speed कभी भी धीमे नहीं हो सकती है। दोस्तों इस होस्टिंग को वही लोग ले जिनकी वेबसाइट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक होता है।

इस होस्टिंग के server पर सिर्फ आपका कण्ट्रोल होता है और यह होस्टिंग आपकी वेबसाइट के perfomance को भी बड़ाती है।

4 – Virtual Private Server(VPS) Hosting- Vitual Private Server Hosting काफी हद तक अच्छा होता है। एक तरह से हम यह कह सकते हैं की यह shared hosting से अच्छा होता है लेकिन dedicated होस्टिंग से कम अच्छा होता है।

जिस तरह से शेयर्ड होस्टिंग में स्पेस मिलता है उसी तरह से इस होस्टिंग में भी स्पेस मिलता है। लेकिन शेयर्ड होस्टिंग के मुकाबले इस होस्टिंग को स्पेस थोड़ा ज्यादा मिल जाता है।

इस होस्टिंग को virtually कई हिस्सों में बांटा गया है। क्यूंकि इस होस्टिंग में केवल एक ही virtual computer का प्रयोग किया जाता है। इस होस्टिंग में server के रूप में main कंप्यूटर एक ही होता है,जिस कई हिस्सों में vitually बांटा होता है।

इस होस्टिंग को खरीदने पर जो भी चीज़े मिलती हैं उसे केवल आप ही इस्तेमाल कर सकते हो। जैसे की स्टोरेज आदि। कुछ ब्लोग्गेर्स इसको इसलिए खरीदते हैं क्यूंकि इसकी स्पीड अच्छी होती है। लेकिन यह थोड़ी महंगी भी होती है।

नए ब्लोग्गेर्स इस होस्टिंग को सबसे पहले ना ख़रीदे। अगर आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बड़ जाता है तो आप इसे बाद में ले सकते हैं।

4 – Reseller Web Hosting- दोस्तों जैसे की आपको पता ही होगा की आजकल reselling बिज़नेस कितना ज्यादा चल रहा है। अगर आप भी अपनी होस्टिंग बनाना चाहते हैं और उसे resell करना चाहते हैं तो आप उसे आसानी से resell कर सकते हैं।

बहुत सी वेब होस्टिंग कम्पनीज हैं जो अपने यूजर को खुद होस्टिंग बनाने का मौका देती हैं। बहुत से प्रोवाइडर्स हैं जो अपने शेयर्ड hosting प्लान को रीसेल करवाती है।

बहुत से प्रोवाइडर्स हैं जो तकनीक का ज्ञान रखते हैं और मार्किट में इस तरह की होस्टिंग को रीसेल भी करते हैं।आप इंटरनेट पर इससे सम्बंधित जानकारी को साझा करके ऐसा कर सकते हैं।

Web hosting

Web hosting kahan se Kharidey ?

(website hosting meaning in hindi)

दोस्तों ब्लॉग या वेबसाइट बनाने से पहले यह सबसे बड़ा सवाल आता है की hosting कहाँ से खरीदे। तो आज हम आपको इस लेख में यह भी जानकारी देंगे की आप कहाँ-कहाँ से अच्छी वेब होस्टिंग को खरीद सकते हो।

हमने जब अपनी वेबसाइट बनायीं थी तो हमे भी तरह-तरह की जानकारियों को पता करके होस्टिंग खरीदनी पड़ी थी। लेकिन हम आपको किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने देंगे।

हम यहाँ आपको अनेक Web Hosting Providers के नाम बतायंगे। ताकि आप आसानी से होस्टिंग को खरीद सके। नीच दिए hosting providers के आगे बने लिंक बटन पर आप क्लिक करके होस्टिंग ले सकते हैं।

एक बात और अगर आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक से होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको डिस्काउंट भी मिलेग। इसके लिए आप को होस्टिंगर पर जाकर होस्टिंग लेनी होगी और मैं यहाँ अपना कोड भी आपको दे रहा हूँ जिसको लगाकर आप डिस्काउंट भी ले सकते है।

Hosting Discount- https://hostinger.in?REFERRALCODE=1ANIL86

Godaddy Link
Hostinger Link
Bluehost Link
Siteground Link
Namecheap Link

यह भी पढ़े – Google Admob क्या है ?
यह भी पढ़े – MRP Full Form
यह भी पढ़े – MPL app से पैसे कैसे कमाए ?

अंतिम शब्द

दोस्तों आज हमने web hosting से सम्बंधित अनेक जानकारियों का ज्ञान प्राप्त किया है। जैसे की Web hosting Kya hai,Web hosting kya hai, Web Hosting Kaam Kaise Karti hai, Types of Web Hosting, website hosting meaning in hindi, Web hosting kahan se Kharidey आदि।

आशा करते हैं की आपको पूरी तरह से web hosting से जुडी विभिन बातों की जानकारी हो गयी होगी।दोस्तों फिर भी आप हमसे कुछ प्रश्न करना चाहते हैं तो हमे comment box में भी कमेंट करके पूछ सकते हैं।

आप पर्सनली कुछ प्रश्न करना चाहते हैं तो हमे contact us पेज में जाकर सवाल भेज सकते हैं। उम्मीद है की आपको आज यह लेख जरूर पसंद आया होगा। हमे फॉलो करने के लिए हमारे सोशल लिंक्स पर क्लिक करें। इस लेख को अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।
धन्यवाद !

1 thought on “Web hosting kya hai और kaise kharidein ?”

Leave a Comment