अगर आप What is SEO in hindi और On page SEO in hindi को लम्बे समय से सर्च कर रहे हैं तो आज आपको इस लेख में इसका समाधान मिलेगा।
चलिए शुरू करते है ,नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे Tech ब्लॉग पर। आज हम विस्तार से बात करेंगे SEO के बारे में।
SEO में बहुत से टॉपिक आते हैं जैसे की SEO का Fullform , What is SEO in hindi , SEO कैसे करें और SEO कितने प्रकार के होते हैं। इस लेख में हम आपको SEO के बारे में समझाकर भेजेंगे।
बहुत से लोगों के मन में तरह-तरह के प्रश्न होंगे SEO को लेकर और SEO के माध्यम से वह भी अपनी वेबसाइट को पहले पेज पर लाने के बारे में सोच रहे होंगे।
दोस्तों कभी आपने सोचा है की जब भी आप गूगल पर कोई भी keyword सर्च करते हो तो उसके लिए लाखों करोड़ों की संख्या में उस keyword से रिलेटेड websites आती हैं। आखिर ऐसा क्यों होता है ?
इसका जवाब भी आपको इस लेख में मिल जायेगा। सबसे पहले आपने गूगल पर कोई भी टॉपिक सर्च करने के बाद देखा होगा की पहले Page पर हमेशा wikipedia या quora ही क्यों आते हैं ,क्यूंकि उन websites का SEO बहुत ही अच्छे से किया जाता है।
ऐसी वेबसाइट में किसी भी टॉपिक पर Quality Content और आर्टिकल में हर तरह की बारीकियों का ध्यान रखा जाता है। जिससे गूगल भी ऐसी वेबसाइट को पहले page पर ले आता है।
जब भी इस तरह की websites अपने आर्टिकल्स को पब्लिश करती हैं तो गूगल इन वेबसाइट के आर्टिकल को अपने 200 factors कंडीशन के अनुसार जांचता और परखता है।
जब यह websites गूगल के द्वारा दी हुयी हुई बातों पर खरी उतरती है तब जाकर गूगल अपने पहले पेज पर इन वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ा देता है और first पोजीशन पर ले आता है।
हमेशा हर ब्लॉगर यही सोचता है की उसकी website हमेशा टॉप रैंकिंग में रहे। जिससे उसकी website पर visitors का भरमार रहे और उसकी website फेमस हो जाये।
अगर आप अपनी वेबसाइट का Ogranically traffic बढ़ाने के बारे में सोच रहे हो तो मेनहत तो आपको ही करनी पड़ेगी और SEO की पूरी तरह से जानकारी भी लेनी होगी।
क्यूंकि अगर आपने SEO सीख लिया तो आप अपनी खुद की वेबसाइट पर प्रैक्टिस करते-करते गूगल के फैक्टर्स को पूरा करने का तरीका सीख पाएंगे और इंटरनेट के दुनिया में अपना और अपनी वेबसाइट का नाम बना पाएंगे।
लेकिन आपके मन में अब यही सवाल आया होगा की आखिर ये कैसे होगा और आपकी website पर organic ट्रैफिक भी कैसे आएगा। तो निश्चिन्त रहिये दोस्तों आपको आसानी से समझ आ जायेगा इस लेख में।
अब इसका जवाब भी आपको बता देते है ,organic ट्रैफिक अपनी वेबसाइट पर लाने के लिए बस SEO सबसे जरुरी है। इसमें आपकी सहायता गूगल ही करेगा।सबसे पहले हम बात करेंगे What is SEO in hindi के बारे में ताकि आपको SEO के बारे में ज्ञान हो सके।
What is SEO in hindi
सबसे पहले आप को बताना चाहेंगे की SEO का Fullform “Search Engine Optimisation” होता है। यह एक तकनीक है जिसके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ा पाएंगे।
SEO की सहायता से आपकी वेबसाइट गूगल के पहले पेज पर आ जाएगी। आपने अक्सर देखा भी होगा की जब भी हमे गूगल में कुछ भी टॉपिक के बारे में सर्च करना होता है तो हम सर्च बार में जाकर सर्च करते हैं।
और सर्च करने के बाद जो भी पहले पेज पर websites आती हैं उनके पहले या दूसरे लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारी हासिल कर लेते है। हम बहुत ही कम बार गूगल के दुसरे पेज पर जाते हैं।
गूगल के पहले पेज पर आने का सभी का सपना होता होता है क्यूंकि 99% users हमेशा गूगल के पहले पेज पर ही अपना समाधान ढून्ढ लेते है। जैसा की मैंने ऊपर बताया की यह एक तकनीक है।
तकनीक इसलिए बोला क्यूंकि जब भी आप वेबसाइट पर कोई भी आर्टिकल पब्लिश करोगे तो उसे पहले optimise करके, लोगों के द्वारा सर्च किये हुए Keyword के हिसाब से बनाकर पहले पेज पर ला पाने में कामयाब हो पाओगे।
नए ब्लॉगर को SEO को समझने में थोड़ा समय भी लग सकता है। लेकिन नामुमकिन तो कुछ भी नहीं होता है। इसके लिए बस आपको SEO को अच्छे से सीखना होगा।
अपनी वेबसाइट को SERP में लाने के लिए आपको मेहनत तो करनी होगी और साथ में धैर्य भी रखना होगा। क्यूंकि SEO को बारीकी से समझना होता है जिसमें आपको थोड़ा सा समय भी लग सकता है इसलिए धैर्य अति आवश्यक है।
यहाँ SERP का मतलब “Search Engine Result Page” से है। दोस्तों आपको SEO समझ तो आ ही गया होगा। अब हम SEO कैसे करें के बारे में बात करेंगे।
SEO कैसे करें ?
(What is SEO in hindi)
दोस्तों यह एक बहुत बड़ा प्र्श्न है की SEO कैसे करें। सबसे ज्यादा SEO को समझने में असुविधा नए ब्लोग्गेर्स को होती है क्यूंकि उनके लिए यह शब्द एकदम नया सा होता है।
लेकिन दोस्तों हम आपको पूरी कोशिश करेंगे समझाने की आप कैसे SEO कर सकते है। इसके लिए हम कुछ स्टेप्स बतायंगे जिन्हे आप फॉलो करके समझ सकते हैं। इसमें दो महत्वपूर्ण बातें होती हैं On Page SEO और OFF Page SEO के माध्यम से हम आपको बतायंगे।
On Page SEO
Keyword Research
On Page SEO के लिए सबसे पहली जरुरी चीज़ Keyword Research होती है। जिसके माध्यम से आप पता लगा सकते हैं की Google में कौन-कौन से Keyword पर traffic ज्यादा होता है और किस keyword पर आपको आर्टिकल लिखना चाहिए।
Keyword Research के माध्यम से आप यह समझ पाएंगे की किस टॉपिक के आर्टिकल लिखने पर आपकी वेबसाइट फर्स्ट पेज में आ सकती है।
Keyword Research करने के लिए गूगल पर उपलब्ध बहुत से टूल्स हैं जिनकी सहायता से आप एक Unique Keyword research कर सकते हो।
Keyword tools है जैसे की Ubersuggest, keyword Planner, Semrush आदि। आप इन टूल्स पर जाकर अपनी वेबसाइट के लिए एक बेहतरीन keyword research कर सकते है।
Keyword को सर्च करने के बाद आप सीधे लोगों के प्रश्न के जवाब अपनी वेबसाइट के माध्यम से उन्हें अपनी पोस्ट में दे पाएंगे। इसलिए किसी भी Article को लिखने से पहले Keyword Research जरूर करें।
Keyword research हो जाने के बाद जब भी आप आर्टिकल लिखें तो उस आर्टिकल में उस selected keyword को बहुत अच्छे से सेट करें। ताकि जब भी आपकी website का कोई भी विजिटर वो आर्टिकल पढ़े तो उसे समझ आ पाए।
Keyword Research के माध्यम से आपकी वेबसाइट की रैंकिंग भी अच्छी हो जाती है। बहुत जल्द आपकी मेहनत और SEO के द्वारा आपकी website पहले पेज पर भी आ जाती है।
Internal Linking
जब आप अच्छे से keyword research करके अपनी वेबसाइट के लिए आर्टिकल तैयार कर लेंगे तो उसके बाद आपको internal Linking को करना होगा। ताकि विजिटर देर तक आपकी वेबसाइट पर रुक सके।
Internal Linking करने से आपके वेबसाइट की रैंकिंग अच्छी हो जाएगी क्यूंकि आपकी वेबसाइट का visitor आपकी वेबसाइट पर देर तक आपके द्वारा पब्लिश आर्टिकल्स पड़ता रहेगा।
यह भी SEO के लिए सबसे अच्छा तरीका है। यह काफी हद तक आपकी वेबसाइट को गूगल की नज़रों में ऊपर उठा देता है। इसलिए जितने भी आर्टिकल्स आप लिखें तो सबमे internal linking जरूर करें।
Internet Linking करने से रीडर्स को बहुत सारी जानकारियां आपकी ही वेबसाइट पर मिल जाती है। और उसकी समस्या का समाधान भी आपकी वेबसाइट के द्वारा हो जाता है।
Off Page SEO
Backlinks
अपनी वेबसाइट को ऊपर उठाने के लिए अर्थात गूगल के पहले पेज पर ले जाने के लिए Backlink का बहुत बड़ा हाथ होता है। Backlink SEO के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण होता है इसकी सहायता से आपको traffic मिलता है।
Backlinks दो तरह के होते है जैसे की No Follow Link और Do Follow Link ,इन दोनों का आपकी वेबसाइट के traffic increase के लिए बहुत बड़ा role होता है।
Backlink आपको दूसरी वेबसाइट पर करवाना होता है। यह तब संभव होता है जब आपके आर्टिकल का quality content होगा। क्यूंकि दूसरी वेबसाइट का मालिक कभी भी कॉपी पेस्ट वाली वेबसाइट का backlink नहीं लगाता है।
इसलिए हमेशा बहुत ही बढ़िया आर्टिकल लिखें और अपने शब्दों में लिखें ताकि गूगल पर इसे organically सर्च किया जा सके। एक बात आपको suggest करना चाहूंगा की आप Quality Content ही पब्लिश करें।
Social Media
जब आप Articles पब्लिश कर दे तो हमेशा उन्हें सोशल मीडिया पर भी शेयर करें। जब आप सोशल मीडिया पर शेयर करते हो तो गूगल को इसकी भी जानकारी मिल जाती है और वह आपकी साइट की रैंकिंग बड़ा देता है।
पब्लिश हो जाने के बाद आप उसे जैसे की Facebook , Twitter , Quora आदि जैसे प्लैटफॉर्म्स पर शेयर करें। सोशल मीडिया पर शेयर करने से आपका ही फायदा होगा ट्रैफिक भी बढ़ेगा और आपकी वेबसाइट भी फेमस होगी।
सोशल मीडिया पर शेयर करने से आपकी वेबसाइट का SEO अच्छा होता है और गूगल के पहले पेज पर आने के चान्सेस भी बढ़ जाते हैं।
Good User Experience(UX)
इस शब्द का मतलब आपकी वेबसाइट के विजिटर का आपकी वेबसाइट के प्रति “व्यवहार” से है। इसका सीधा मतलब यह है की जो भी लोग आपकी वेबसाइट पा आ रहे है उन्हें आपका आर्टिकल कितना अच्छा लगा , उनके प्रश्न का जवाब मिला की नहीं।
आपकी वेबसाइट पर कितने देर तक रहे और कितने आर्टिकल्स को पढ़ा आदि अदि। यह भी SEO के लिए बहुत जरुरी होता है और यह सब User Experience के अंदर ही आता है।
इसलिए हमेशा ऐसे आर्टिकल्स लिखें जिनके बारें में लोग जानना चाहते हैं। इससे आपकी वेबसाइट की गुडविल बनेगी और हर बार वह यूजर आपकी वेबसाइट पर ही अपनी समस्या का समाधान ढूंढ़ना चाहेगा।
वैसे तो यह गूगल के लिए नया तरीका है लेकिन इससे गूगल को पॉजिटिव रिस्पांस ही मिल रहा रहा। User Experience भी बहुत ही आवश्यक चीज़ है आपकी वेबसाइट को गूगल के पहले पेज पर ले जाने के लिए।
Google के First Page पर Rank क्यों करें ?
(What is SEO in hindi)
दोस्तों जितने भी दुनिया में ब्लॉगर हैं सबका यही सपना होता है की उनकी वेबसाइट हमेशा गूगल के पहले पेज पर रैंक करें क्यूंकि इससे आपकी वेबसाइट पर traffic एकदम से कई गुना बड़ जाता है।
आपकी वेबसाइट हमेशा टॉप पर रहती है तो इसमें आपका भी नाम बनता है और आपकी वेबसाइट का नाम भी। दोस्तों आपने सुना तो होगा ही जो दिखता है वही बिकता है।
इसलिए जितने ज्यादा Visitors आपकी वेबसाइट पर आएंगे और ads पर क्लिक करेंगे तो इसमें आपकी भी कमाई होगी और आप जल्द अमीर बन जायेंगे। इसलिए हमेशा कोशिश यही करें की SEO सीख कर अपनी वेबसाइट को टॉप पर ले जाएं।
अगर आप थोड़ा सा समय निकालकर हर दिन मेहनत करेंगे तो यकीं मानिये आपकी वेबसाइट हमेशा टॉप पर ही रहेगी और हर दिन आपकी वेबसाइट का डोमेन score भी बढ़ता चला जायेगा।
एक सर्वे के अनुसार गूगल के पहले पेज पर ही 95% से ज्यादा लोग आते हैं और समस्या का हल पहले ही पेज पर ढूंढ लेते है। वह कभी भी सेकंड पेज पर नहीं जाते है।
इसलिए हमेशा कोशिश यही रखें की आर्टिकल आपका ऐसा रहे की गूगल भी उसकी रैंकिंग खुद बढ़ाये। नए bloggers को एक सन्देश देना चाहूंगा की दोस्तों हार मत मानना जीत आपकी ही होगी लेकिंग इसमें धैर्य रखना बहुत जरुरी होगा।
सदैव अच्छा कंटेंट पब्लिश करें और आर्टिकल पोस्ट करने से पहले keyword research जरूर करें क्यूंकि keyword रिसर्च बहुत जरुरी है। आपको मैंने keyword research के बारे में पहले ही समझा दिया है।
SEO कितने प्रकार के होते हैं ?
(What is SEO in hindi)
जैसे की दोस्तों हम अबतक जान ही चुके हैं की SEO का महत्व कितना ज्यादा हमारी वेबसाइट की रैंकिंग के लिए है और Organic traffic को अपनी वेबसाइट पर लाने के लिए है।
इसलिए हमेशा SEO को सीखते रहे ताकि आपको जल्दी से समझ आ सके। अब हम बात कर लेते हैं SEO के प्रकारों के बारे में भी। SEO के मुख्या 3 प्रकार होते हैं जैसे –
1 – On Page SEO
जब हम अपनी वेबसाइट को गूगल के पहले पेज पर ले जाने के लिए जो भी techniques का इस्तेमाल करते हैं उन्हें ही On Page SEO कहा जाता है।
जैसे – आपकी वेबसाइट में आपने एक आर्टिकल लिखा जिसमे आपने Quality Content पोस्ट किया ,interlinking सेट करी ,images लगायी आदि। यह सब On Page SEO के ही उदाहरण है।
2 – Off Page SEO
जब हम अपनी वेबसाइट के आर्टिकल को सोशल मीडिया पर भी शेयर करते है तो इसे ही Off Page SEO कहते है। गूगल सोशल मेडिया से भी जानकारी इकठ्ठा करता है आपकी वेबसाइट के बारे में तब जाकर गूगल रैंकिंग करता है।
Social मीडिया हैं जैसे की Facebook ,twitter आदि। इससे आपको जायदा फायदा मिलता है। अगर आप नए ब्लॉगर हैं तो हमेशा अपने नए आर्टिकल को सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें।
3 -Technical SEO
हमारी वेबसाइट के अंदर जितनी भी codes द्वारा जानकारी होती है उसे ही Technical SEO कहा जाता है। एक तरह से देखा जाये तो इसका भी SEO के लिए बहुत बड़ा role है। इसकी सहायता से आपकी वेबसाइट की रैंकिंग होने के चान्सेस बड़ जाते हैं।
गूगल ने पहले इस बारे में बताया हुआ है की जिन ब्लॉगर की वेबसाइट चलने में धीमी और uploading में भी धीमी होती है तो गूगल उन्हें रैंक नहीं करता है।
अपनी वेबसाइट को पहले पेज पर ले जाने के लिए भी अपनी वेबसाइट को upgrade करना भी अति आवश्यक होता है। वरना गूगल उसे भी रैंकिंग बड़ाने की लिस्ट से बहार निकाल देता है।
इसलिए जितना हो सके उतने कम प्लग्गिंस इस्तेमाल करें और फ़ालतू के इमेजेज की गैलरी ना बनाये। ऐसा करने से आपकी वेबसाइट की स्पीड धीमे हो जाती है। जिससे आपको नुक्सान हो सकता है।
4 -User Interaction SEO
इसका सीधा सम्बन्ध आपकी वेबसाइट पर विजिटर के व्यवहार से होता है। वैसे तो यह ज्यादा पुराना नहीं है नया ही है। गूगल वेबसाइट की रैंकिंग को बड़ाने के लिए सभी के वेबसाइट का आकलन करता है।
आकलन करने के लिए गूगल कई तरह की तकनीक को फॉलो करता है तब जाकर गूगल वेबसाइट को ऊपर उठाने के बारे में सोचता है। इसलिए गूगल हमेशा अलग कंटेंट की demand करता है ताकि गूगल पर आये लोगो को जानकारी एक बार में मिल सके और उन्हें कोई परेशानी ना हो सके।
यह भी जाने – Web hosting kya hai और kaise kharidein ?
यह भी जाने – Google Admob kya hai ?
दोस्तों आज हमने जाना है What is SEO in hindi और On page SEO in hindi के बारे में। आशा करता हूँ आपको अच्छे से समझ आ चूका होगा।
अगर आप कुछ भी प्रश्न करना चाहते हैं तो हमे हमारे Comment Box में जाकर पूछ सकते हैं। हमे Follow करने के लिए हमारे सोशल लिंक्स पर जरूर जाएँ।
धन्यवाद !