Whatsapp Computer par kaise Chalaye

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपके अपने ब्लॉग पर। आज हम आपको बताने वाले हैं की किस तरह से आप अपना whatsapp computer par kaise chalaye के बारे में। क्यूंकि आज कल की जिंदगी में लोग अपने काम में ज्यादा बिजी रहते हैं इसलिए वह बार-बार फ़ोन को अपनी पॉकेट से निकाल कर whatsapp नहीं देख पाते हैं। लेकिन अब वह अपने काम के साथ अपने कंप्यूटर पर भी whatsapp चला सकते हैं।

दोस्तों whatsapp दुनिया का सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से आप मैसेज भेज सकते हो, ऑडियो वीडियो कॉल कर सकते हो और अपने डाक्यूमेंट्स को भी शेयर कर सकते हो। एक दिन में अनगिनत बार आप अपना whatsapp चैक करते हो। लेकिन ऑफिस जाने वाले व्यक्ति व्हाट्सप्प जल्दी नहीं चला पाते हैं। क्यूंकि वह अपने काम में बहुत ज्यादा बिजी रहते हैं।

वैसे तो दोस्तों व्हाट्सप्प चलाने में बहुत ही आसान होता है इसलिए इसे कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी आसानी से चला लेता है। whatsapp में बहुत से बेहतरीन फीचर्स भी मिले हुए हैं जिनकी सहायता से आप एक दूसरे के साथ कनेक्ट रहते हो और फोटो आदि का आदान प्रदान भी कर सकते हो।

बहुत से लोग जो ऑफिस में काम करते हैं और उनको इतना समय नहीं मिल पाता है की वह अपना मोबाइल में whatsapp चैक कर सके तो आज हम आपको बताएँगे की आप अपने whatsapp computer par kaise chalaye और व्हाट्सप्प का मज़ा कैसे ले सकते हैं।

whatsapp computer par kaise chalaye ?

WhatsApp Computer par kaise Chalaye ?

दोस्तों whatsapp बहुत ही अद्भुत एप्लीकेशन है जिसे आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। जब whatsapp को लांच किया गया था तब इसे सिर्फ मोबाइल में ही चलाया जा सकता था।

मोबाइल में चलाने के लिए इसका एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ता था। लेकिन अब इसे मोबाइल फोन के अंदर इनबिल्ट दिया जाता है ,जिसकी वजह से आप सीधे अपना नंबर वेरीफाई कर के इस्तेमाल कर सकते हैं।

लेकिन समय के अनुसार whatsapp ने भी अपने लेटेस्ट फीचर्स को मार्किट में उतारा है । WhatsApp का एक फीचर इतना अच्छा है की जिसकी वजह से आप अपने कंप्यूटर पर भी whatsapp को चला पाओगे।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से सिखाएंगे की किस तरह से आप अपने computer par whatsapp ko चलाओगे। इसके लिए नीचे दिए steps निम्नलिखित है। जिन्हे पढ़कर और देखकर आप आसानी से समझ जाओगे की कैसे आपको अपने whatsapp को कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करना है।

WhatsApp Web se Kaise Chalaye ?

 Whatsapp Web की सहायता से ही आप कंप्यूटर पर whatsapp को कनेक्ट कर सकते हो। यह एक बहुत अच्छा फीचर है जिसकी वजह से आप आसानी से अपने whatsapp को computer पर चला पाओगे। इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी सर्च इंजन पर जाना होगा।

 अब आपको सर्च इंजन पर WhatsApp Web को लिखना होगा। जब पेज ओपन हो जाये तो पहले लिंक पर क्लिक करें। आप इस LINK की सहायता से भी WhatsApp Web पर जा सकते हो।

 अब आपको एक scan QR code दिखेगा जिसे आपको scan करना होगा। लेकिन आप Scan कैसे करेंगे यह भी हम बता देते हैं।

 QR code स्कैन करने के लिए आपको अपने मोबाइल में whatsapp एप्लीकेशन में जाना होगा।

 Application में आने के बाद आपको राइट टॉप में 3 डॉट्स दिख रहे हैं होंगे। अब उन डॉट्स पर क्लिक करिये।

 3 डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपको WhatsApp Web का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

 अब आप राइट साइड टॉप पर दिख रहे + निशान पर क्लिक करें।

 अब आपसे QR code स्कैन करने को बोलेगा। अब आप अपना मोबाइल फोन कंप्यूटर पर खुले whatsapp web पर ले जाएँ और दिख रहे QR code को स्कैन करलें।

 जैसे ही आप QR कोड को स्कैन करते हैं तो आपको व्हाट्सप्प आपके कंप्यूटर पर भी चल जायेगा। अब आप कंप्यूटर पर भी व्हाट्सप्प का मज़ा ले सकते हैं।

WhatsApp Setup Download Kaise Kare ?

दोस्तों  whatsapp computer par चलाने के लिए एक और तरीका है जिसके लिए आपको व्हाट्सप्प का सेटअप डाउनलोड करना होगा। वैसे यह तरीका ज्यादा अच्छा है क्यूंकि सेटअप डाउनलोड करने के बाद आपको बार-बार QR code को स्कैन करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। अगर आप समय बचाना चाहते हैं तो setup ही download करें।

आपको बस एक बार सेटअप को डाउनलोड करना होगा और अपने desktop स्क्रीन पर रखना होगा। जब भी आपको व्हाट्सप्प चलाना हो तो उस पर  क्लिक करिये और अपना whatsapp अपने कंप्यूटर पर चलाइये।

सेटअप को कंप्यूटर में रखने से आपका काफी समय भी बच जायेगा क्यूंकि scan करके चलाने से समय भी ज्यादा लगता था और बार-बार QR कोड को स्कैन भी करना पड़ता था।

WhatsApp सेटअप को डाउनलोड करने के लिए आपको whatsapp की official वेबसाइट पर जाना होगा। आप इस LINK के द्वारा भी सेटअप को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हो।

WhatsApp का setup पूरी तरह से सुरक्षित सॉफ्टवेयर है क्यूंकि यह एक Genuine सॉफ्टवेयर और ओरिजिनल भी है। इसलिए आप इस सॉफ्टवेयर को बेहिचक डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़े – Domain Name kya hai ?
यह भी पढ़े – Web hosting kaise lein ?

अंतिम शब्द

दोस्तों आज हमने व्हाट्सप्प से सम्बंधित जानकारी हासिल की है और वो है WhatsApp Computer par kaise chalaye के बारे में। इस लेख में में हमने दो तरीके बताये हैं जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने व्हाट्सप्प को मोबाइल की बजाय अपने कंप्यूटर पर चला सकते हैं। वहस्टाप्प का यह फीचर ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए ज्यादा कारगर रहेगा। क्यूंकि उन्हें अपना मोबाइल को बार-बार बाहर नहीं निकालना पड़ेगा।

आशा करते हैं की यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। फिर भी आप कुछ पूछना चाहते है तो हमे contact us पेज में पूछ सकते हैं या फिर आप हमे comment box में भी कमेंट कर सकते हैं। अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें। हमे फॉलो करने के लिए हमारे सोशल लिंक्स पर जरूर क्लिक करें। अंत में मैं आपसे पूछना चाहूंगा की आपको हमारा यह लेख कितना अच्छा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये।
धन्यवाद !

1 thought on “Whatsapp Computer par kaise Chalaye”

Leave a Comment